शनिवार, 8 अगस्त 2009

विश्व स्तनपान सप्ताह पर संगोष्ठी का आयोजन

विश्व स्तनपान सप्ताह पर संगोष्ठी का आयोजन

ग्वालियर, 7 अगस्त 09/ एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी-3 ग्वालियर में परियोजना स्तर पर विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत 6 अगस्त 09 को संगोष्ठी एवं स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र क्र.3 की  ऑंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, गर्भवती एवं शिशुवती माता अपने छोटे बच्चों सहित उपस्थित हुई । संगोष्ठी में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप कम्ठान ने संबोधित करते हुए कहा कि माताएँ अपने बच्चे को छ: माह तक केवल स्तनपान ही कराएँ । अन्य कोई चीज बच्चे को न दें । छ: माह के बाद, शिशु को स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार दिया जाना जरूरी है । स्तनपान दो या अधिक वर्षो तक कराया जा सकता है ।

       परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे ने संगोष्ठी में बताया कि शिशु को केवल माँ का दूध ही दिया जाना चाहिए क्योकि यह सुरक्षित, स्वास्थ्यकर एवं शिशु के लिये हर समय उपलब्ध है । माँ का दूध छ: माह तक शिशु को आवश्यक समस्त तत्वों की पूर्ति करता है । यहाँ तक कि शिशु को पानी की आवश्यकता की पूर्ति भी माँ का दूध करता है । संगोष्ठी में पर्यवेक्षक श्रीमती बिन्दु सिंह एवं श्रीमती भदकारिया द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये ।

      संगोष्ठी के बाद, एक वर्ष तक के बच्चों की स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम आने वाले तीन बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये । कार्यक्रम में लगभग 100 महिलाएँ एवं स्टाफ उपस्थित था ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: