रविवार, 2 अगस्त 2009

बीस वर्ष से अधिक पुराने स्कूल वाहन हटेंगे

बीस वर्ष से अधिक पुराने स्कूल वाहन हटेंगे

कलेक्टर ने बस ऑपरेटर्स, स्कूल संचालकों व अभिभावकों की संयुक्त बैठक में दिये निर्देश

ग्वालियर एक अगस्त 09। स्कूली बच्चों  की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ग्वालियर में स्कूली वाहनों के लिये मॉडल कंडीशन सिस्टम लागू होगा। जिसके तहत आगामी तीन माह की अवधि के भीतर वाहन संचालकों को स्कूलों में लगे 20 वर्ष पुराने वाहनों को हटाना होगा। इस आशय के निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज सम्पन्न हुई स्कूल बस ऑपरेटर्स, स्कूल संचालकों व बच्चों के अभिभावकों की संयुक्त बैठक मे दिये। उन्होंने कहा  15 से 20 वर्ष पुराने स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच भी कराई जायेगी। कलेक्टर ने कहा जांच के लिये एक समिति गठित की जायेगी। यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अशोक सिंह राठौर सहित नगर यातायात से जुड़े पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

      कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बस ऑपरेटर्स से साफतौर पर कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपर्य है, अत: वाहनों की कंडीशन के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा स्कूल वाहन संचालक तीन माह में 20 वर्ष पुराने वाहनों को बदल लें और आगामी एक नवम्बर से निर्धारित मॉडल के वाहन, स्कूली बच्चों के आवागमन के लिये लगायें। श्री त्रिपाठी ने कहा कि वाहन संचालकों का भी नैतिक दायित्व है कि वे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अच्छी कंडीशन के वाहन ही स्कूली  में लगायें। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में स्कूली वाहनों के लिये मॉडल कंडीशन लागू करते समय न्यायालय द्वारा समय -समय पर जारी किये गये आदेशों का भी पालन किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: