रविवार, 9 अगस्त 2009

स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित

स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित

ग्वालियर 08 अगस्त 09। म प्र. शासन के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना बरई में स्तनपान सप्ताह का आयोजन गत दिवस जनपद पंचायत के सभागार में किया गया। जिसके अन्तर्गत संगोष्ठी एवं स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गर्भवती तथा शिशुवती मातायें तथा एक वर्ष तक के बच्चे उपस्थित हुए।

      स्तनपान सप्ताह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे द्वारा बताया गया कि मातायें अपने बच्चे को 6 माह तक केवल अपना दूध ही पिलायें और कोई भी अन्य चीज बच्चे को 6 माह तक न दें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम स्तर पर मां का पहला दूध के बारे में फैली भ्रांति को दूर करने का प्रयास करें तथा जैसे ही बच्चा पैदा हो उसे माँ का पहला दूध दिया जावे। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. एच एस. शर्मा ने संगोष्ठी में स्तनपान से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं की स्तनपान संबंधी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में परियोजना की पर्यवेक्षक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव तथा श्रीमती सीमा मुडईया द्वारा जन्म के तुरंत बाद स्तनपान करने वाले बच्चे की स्थिति एवं कामकाजी मां और स्तनपान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 0 से एक वर्ष के उपस्थित बच्चों की स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चे क्रमश: आकाश आदिवासी, आदित्य जाटव, अनिल आदिवासी को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग का सभी स्टाफ उपस्थित था।

 

कोई टिप्पणी नहीं: