खरीफ में खरीदी खाद के आधार पर भी रबी में फसल बीमा का मिले लाभ संभागायुक्त ने समाधान ऑन लाइन में दिया सुझाव
ग्वालियर 04 अगस्त 09। अल्प वर्षा की वजह से संभाग के कुछ किसान खरीफ की पैदावार लेने में असमर्थ रहेंगे किन्तु इन किसानों में सहकारी समितियों के माध्यम से खाद की खरीदी कर ली है, जिसका उपयोग वे रबी फसल में करेंगे। अत: इन्हें इसी खाद के आधार पर आगामी रबी मौसम में फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिये शासन स्तर पर नीतिगत निर्णय लेने की जरूरत होगी। यह सुझाव आज समाधान ऑनलाइन में मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी के समक्ष संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रखा।
संभागायुक्त ने जानकारी दी कि संभाग में अभी तक सामान्य वर्षा की मात्र 29 प्रतिशत वर्षा हुई है। डॉ. सिंह ने बताया कि हालांकि संभाग में अब तक 81 प्रतिशत रकबे में खरीफ की बोनी हो चुकी है, लेकिन अगर एक सप्ताह के भीतर पानी नहीं गिरता है, तो बोई गई फसल का 60 प्रतिशत और अगर दो सप्ताह तक पानी नहीं गिरा तो 80 प्रतिशत फसल की क्षति हो सकती है। उन्होंने जानकारी दी कि ऐसे में केवल उन्हीं किसानों की फसलें बचेंगी, जिनके पास स्वयं के सिंचाई साधन हैं। संभागायुक्त ने बताया कि संभाग के डैम खाली पड़े हैं। ग्वालियर जिले के अन्तर्गत हरसी डैम 20 प्रतिशत, ककैटो 66 प्रतिशत, पेहसारी 52 प्रतिशत व तिघरा डैम केवल 48 प्रतिशत भरा है। इसी तरह संभाग के अन्य जिलों के डैम भी खाली हैं। उन्होंने बताया कि संभाग के ग्वालियर जिले में सामान्य वर्षा की 26 प्रतिशत, शिवपुरी में 34, गुना में 26, अशोक नगर में 27 व दतिया जिले में मात्र 24 प्रतिशत बारिश हुई है। डॉ. सिंह ने समाधान ऑनलाइन में यह भी जानकारी दी कि संभाग में रबी मौसम के लिये अभी से पूरी सावधानी बरती जा रही है और कम समय व कम पानी में अधिक पैदावार देने वाली उन्नत किस्म के सरसों बीज जुटाने के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं।
आज समाधान ऑन लाइन में मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने करीबन एक दर्जन जिला कलेक्टर्स से सीधी बात कर जन समस्याओं का समाधान कराया। समाधान ऑन लाइन में ग्वालियर जिले के एक प्रकरण के निराकरण की रूप रेखा भी तय की गई। आदर्श नगर गोला का मंदिर निवासी सेवा निवृत्त कर्नल श्री एस पी. मल्होत्रा ने उनकी पत्नी के नाम दर्ज भूमि पर गोला का मंदिर पुलिस थाने द्वारा बेरीकेटिंग कर घेर लेने की शिकायत पर समाधान ऑन लाइन में चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने 10 दिवस के भीतर इस प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह व अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन ने मुख्य सचिव को समय सीमा में इस प्रकरण के निराकण के लिये आश्वस्त किया। संभाग के शिवपुरी जिले से संबंधित एक प्रकरण पर भी समाधान ऑन लाइन में चर्चा हुई। शिवपुरी जिले के एक व्यक्ति ने लोक निर्माण विभाग द्वारा खतौरा से बिजरौनी तक बनाई गई सड़क में गई निजी जमीन का मुआवजा न मिलने की शिकायत की थी। शिवपुरी के जिला कलेक्टर श्री मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस तरह के अन्य 24 प्रकरण भी सामने आये हैं, इन सभी में भू-अर्जन की राशि दिलाने की कार्रवाई जारी है।
मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने इस अवसर पर सभी संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टर्स से अल्प वर्षा को ध्यान में रखकर सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन जिलों में खरीफ फसल की सिंचाई के लिये पानी दिया जा सकता है वहां तत्परता से पानी छोड़ा जाये। इसी तरह आवश्यकतानुसार बिजली की आपूर्ति भी बढ़ाई जाये जिससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें। मुख्य सचिव ने पेयजल सप्लाई व ग्राउण्ड वाटर लेवल पर खास ध्यान देने की बात भी कही।
संभागायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त श्री ए के. शिवहरे एवं कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी. के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर, नगर निगम आयुक्त डॉ.पवन शर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन व श्री वेदप्रकाश, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम एस. वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें