अपर आयुक्त नाला सफाई का निरीक्षण किया गया
ग्वालियर दिनांक 31.07.2009- अपर आयुक्त सुरेश शर्मा तथा अधीक्षणयंत्री कुलश्रेष्ठ द्वारा आज मुरार तथा उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में नाला सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाल ही में नाला सफाई के ठेकेदारों द्वारा लिये गये ठेकों पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया।
अपर आयुक्त मुरार के सदर बाजार, सिंहपुर रोड, ठाटीपुर स्थित नालों का निरीक्षण किया गया जहां कार्य करते हुये कर्मचारी मिले। अपर आयुक्त का दल ग्वालियर में हजीरा, रानीपुरा, चार शहर का नाका पर नाला सफाई का निरीक्षण करने गया जहां ठेकेदार द्वारा पर्याप्त लेबर लगाकर नाला सफाई का कार्य किया जा रहा था।
अपर आयुक्त श्री शर्मा द्वारा मौके पर उपस्थित उपयंत्री प्रदीप वर्मा, प्रमोद चौहान तथा ग्वालियर क्षेत्र में सहायकयंत्री प्रेम पचौरी को निर्देश दिये कि सफाई ठेकेदार के कार्य पर निरंतर निगरानी रखी जावे तथा मॉनिटरिंग के लिये स्थानीय नागरिकों से भी समय-समय पर विचार-विमर्श कर नाला सफाई कार्य की समीक्षा की जावे।
स्थानीय नागरिकों द्वारा अपर आयुक्त से नाले का मलबा पड़े रहने की शिकायत की इस पर अपर आयुक्त द्वारा निर्देश दिये कि मलबा निकालने के 24 घण्टे के अंदर संबंधित क्षेत्र के उपयंत्री ठेकेदारों से मलबा हटवाना सुनिश्चित करें। 24 घण्टे बाद भी नाले से निकाले गये मलबे को स्थल पर पड़े रखे जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्व पेनल्टी की कार्यवाही की जावे।
अपर आयुक्त सुरेश शर्मा द्वारा सभी क्षेत्रों के सहायक आयुक्तों को भी निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर अपने क्षेत्रों में नाला सफाई का निरीक्षण कर प्राप्त होने वाली शिकायतों का मॉनिटरिंग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें