रजा पुरस्कार एवं मध्यप्रदेश कला प्रदर्शनी का आयोजन अगस्त-सितंबर माह में
भोपाल 04 अगस्त 09। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला प्रदर्शनी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा माह अगस्त-सितंबर 2009 में रजा पुरस्कार प्रदर्शनी एवं मध्यप्रदेश कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक ने बताया कि सैयद रजा के सौजन्य से स्थापित रजा पुरस्कार कविता एवं रुपंकर पर एक साथ दिया जाता है। प्रत्येक पुरस्कार की राशि पांच हजार रहेगी। रुपंकर कला के लिए प्रदेश में जन्में 35 वर्ष से कम आयु के रुपंकर कलाकारों से उनकी मौलिक नवीन समकालीन कलाकृति आमंत्रित की जाती है। कविता के लिए रजा पुरस्कार के लिए मध्यप्रदेश के 45 वर्ष से कम आयु के युवा कवियों को उनके प्रकाशित काव्य संग्रह (जो जुलाई 2007 से जुलाई 2009 तक प्रकाशित काव्य संग्रह) पर दिया जाना है। कविता संग्रह एवं रुपंकर कलाकृति के प्रेषक के लिए अपनी आयु प्रमाण पत्र कृति के साथ अनिवार्य रुप से देना आवश्यक होगा।
मध्यप्रदेश के रुपंकर कलाकारों पर आधारित मध्यप्रदेश कला प्रदर्शनी में कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश कला प्रदर्शनी के अन्तर्गत 5 पुरस्कार प्रत्येक के लिए दस हजार के प्रदान किए जाते हैैं। इनमें से एक पुरस्कार मूर्ति कला के लिए रहेगा। इसके अतिरिक्त 5 प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये जायेगे। इस प्रदर्शनी में रुपकंर कलाकारों के लिए आयुबंधन नहीं है। इस प्रदर्शनी में कलाकारों द्वारा उनकी मौलिक नवीन समकालीन कलाकृत्ति के लिए भेजना होंगे।
रजा पुरस्कार प्रदर्शनी एवं मध्यप्रदेश कला प्रदर्शनी दोनों की मध्यप्रदेश के कवि एवं कलाकार के लिए है। आवेदन के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। रजा पुरस्कार प्रदर्शनी कविता एवं रुपंकर और मध्यप्रदेश कला प्रदर्शनी के लिए अपनी कृति निर्धारित शेडयूल में 25 अगस्त 2009 तक सहायक निदेशक तानसेन, कला वीथिका, महारानी लक्ष्मी बाई मार्ग पडाव, ग्वालियर के पते पर प्रत्यक्ष या डाक द्वारा जमा की जाना होगी। उक्त प्रदर्शनी से संबंधित शेडयूल तानसेन कलावीथिका ग्वालियर भारत भवन, भोपाल, कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन, प्रदेश के ललित कला संस्थान, महाविद्यालय के ललित कला संकायों एवं उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल से प्राप्त किए जा सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त कृतियों एवं कला कृतियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें