रविवार, 2 अगस्त 2009

अल्प वर्षा को ध्यान में रखकर हर पंचायत में पर्याप्त रोजगार मूलक कार्य खोले जायें, सरपंच-सचिव एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

अल्प वर्षा को ध्यान में रखकर हर पंचायत में पर्याप्त रोजगार मूलक कार्य खोले जायें, सरपंच-सचिव एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

ग्वालियर एक अगस्त 09। अल्प वर्षा की वजह से ग्रामीण अंचल में स्वाभाविक रूप से रोजगार की मांग बढ़ेगी, अत: पहले से ही हर पंचायत में रोजगार गारण्टी योजना के तहत पर्याप्त रोजगारोन्मुखी काम खोले जायें, जिससे जरूरतमंदों को अपनी पंचायत के भीतर ही रोजगार मिल सके। यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज यहां आयोजित हुई ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहायक यंत्री व उपयत्री तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये। अल्प वर्षा की वजह से निर्मित हो रहीं परिस्थितियों से निपटने के लिये जिले में की जा रहीं तैयारियों के सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी। यहां आर आई. प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित हुई इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

      कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने निर्माण कार्यों से जुड़े सहायक व उपयंत्रियों को हिदायत दी कि वे व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर गांवों में रोजगार गारण्टी योजना के तहत काम शुरू करवायें। साथ ही पूर्ण हो चुके कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र भी भेजें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी गांव से रोजगार न मिलने की शिकायत आयी तो संबंधित उपयंत्री व सहायक यंत्रियों को भी इसके लिये जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जायेगी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि रोजगार गारण्टी योजना के तहत हर गांव में तालाब के लिये एक कार्य स्थल अवश्य तलाशें। इसके अलावा रोजगार गारण्टी योजना व अन्य योजनाओं के संयोजन से सीमेण्ट कांक्रीट युक्त खरंजा, सी पी डब्ल्यू. (पशु अवरोधक दीवाल) व मिट्टी मुरम सड़क आदि काम शुरू करने के निर्देश भी उन्होंने दिये।

      अल्प वर्षा को ध्यान में रखकर जिले के हर जनपद पंचायत कार्यालय में पेयजल कण्ट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बैठक में दिये गये। कलेक्टर ने यह भी कहा कि गांवों में हैण्डपंप संधारण का काम अभियान बतौर जारी रखें।

प्रस्तावित एन जी पी. के काम जल्द पूर्ण कराने पर जोर

       प्रस्तावित निर्मल ग्राम पंचायतों (एन जी पी.) में शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की हिदायत भी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बैठक में दी। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में समग्र स्वच्छता अभियान के तहत सभी कार्यों को इस ढंग से अंजाम दें, जिससे ये पंचायतें, निर्मल ग्राम पंचायत के मापदण्ड पर खरी उतर सकें और हमारे जिले की पंचायतों को भी राष्ट्रपति पुरस्कार मिल सके। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जिले में चिन्हित 106 ग्राम पंचायतों में शहरों की तर्ज पर नियमित सफाई व्यवस्था लागू करने के प्रयास हुए हैं। जिसके तहत पंचायतों द्वारा नियमित सफाई कर्मी को मानदेय के आधार पर रखा गया है। इसके मानदेय की पूर्ति गांववासियों से अल्प शुल्क लेकर की जा रही है। इसके अलावा गांव की गलियों को कीचड़ मुक्त करने के लिये पक्की नालियां, ठोस कचरे के प्रबंधन के लिये इन्सीलेटर व गांव के शतप्रतिशत घरों में शौचालय बनवाये जा रहे हैं। पर्यावरण सुधार के लिये वृक्षारोपण जैसे काम भी इन प्रस्तावित निर्मल ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: