सोमवार, 30 नवंबर 2009

ग्वालियर में भी शुरू होने जा रही है ई-कोर्ट

ग्वालियर में भी शुरू होने जा रही ई-कोर्ट

अदालत ब्‍लाग से साभार

दिल्ली हाई कोर्ट के ई-कोर्ट बनने की खबर के बीच यह खबर भी है कि ग्वालियर जिला न्यायालय में भी ऐसी ही व्यवस्था की जा रही है। यह सुविधा दो माह में शुरू हो जाएगी। प्रकरणों के त्वरित निराकरण के मकसद से केंद्र सरकार ने देश में ई-कोर्ट प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है और इसके प्रथम चरण में देश के छह शहरों को शामिल किया गया है। इस प्रणाली के लिए जिला न्यायालय, ग्वालियर के कोर्ट रूम्स अलावा डबरा के अपर सत्र न्यायालय और भितरवार न्यायालय में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार की एजेंसी नेशनल इंफरेमेटिक सेंटर (एनआईसी) द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।

इस सॉफ्टवेयर का नाम केस इंफरेमेशन सिस्टम (सीआईएस) है। उक्त सॉफ्टवेयर पर काम करने के लिए न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब इस सुविधा के शुरू होने में सिर्फ कंप्यूटर सिस्टम का इंतजार है और दो माह में यह सुविधा शुरू हो लाएगी।


ई-कोर्ट प्रणाली शुरू होने के बाद प्रत्येक न्यायाधीश के कोर्ट रूम में चार कंप्यूटर लगाए जाएंगे जिनमें से एक कंप्यूटर न्यायिक अधिकारी के कक्ष, एक कंप्यूटर बोर्ड पर लगेगा। इसके अलावा दो कंप्यूटर अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए लगाए जाएंगे। इस प्रणाली के लिए एक वेबसाइट तैयार की जा रही है जिस पर यह कार्रवाई ऑनलाइन होगी। प्रत्येक पक्षकार को उसके केस का यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा, जिसे उक्त वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद उसके मामले की सारी जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी। वहीं न्यायिक अधिकारियों को व्यक्तिगत यूजर आईडी दिया जाएगा जिसका उपयोग वे न्यायालयीन कार्रवाई के लिए कर सकेंगे।

 

ग्वालियर जिले के कुल 63 न्यायालयों को इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा खबरों में बताया गया है कि ग्वालियर के जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश सहित 38 कोर्ट रूम और डबरा एवं भितरवार न्यायालय में सिस्टम शुरू किया जा रहा है।

 

रविवार, 29 नवंबर 2009

नगर निगम द्वारा 25 लाख की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

नगर निगम द्वारा 25 लाख की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

ग्वालियर दिनांक 28.11.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि रॉक्सी पुल के पास जिन्सी नाला शुभम होटल के सामने मनोज श्रीवास्तव एवं राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा शासकीय भूमि पर अवेध रूप से बाउण्ड्रीबॉल बनाकर कब्जा कर लिया गया था जिसे आज मदाखलत दस्ते द्वारा हटा दिया गया। यह शासकीय भूमि लगभग 25 लाख रू. की होगी जो अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।

       मदाखलत दस्ते द्वारा इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ एवं अवैध रूप से खम्भों एवं मकानों पर लगाये गये राजनैतिक झण्डी, बैनर एवं पताका हटवाये गये।

 

ग्वालियर प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका खो प्रतियोगिता

ग्वालियर प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका खो प्रतियोगिता

बालक वर्ग में इंदौर की खिताबी जीत - बालिका वर्ग में इंदौर व ग्वालियर सयुंक्त विजेता

ग्वालियर दिनांक 28.11.2009- नगर निगम द्वारा आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता के बालिक वर्ग में इंदौर ने ग्वालियर को 5 अंकों से हराकर खिताब पर अपना कब्जा किया। वहीं बालिका वर्ग में ग्वालियर और इंदौर को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

       प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। छत्री बाजार ग्राउण्ड पर दो दिन तक चली प्रतियोगिता के बालक वर्ग फायनल मुकाबला का भी रोमांचक रहा जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और गजब की फुर्ती का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में इंदौर 10 के मुकाबले 15 अंकों से विजयी रहा। इंदौर की ओर से रजत पवार ने पहली पारी में जहां ग्वालियर के खिलाड़ियों को 2 मिनट तक छकाया वहीं दूसरी पारी में ढाई मिनट तक मैदान में टिके रहकर कुल 3 अंक जुटाये। कप्तान अंकित चिन्तामणि के लिये सर्वाधिक 6 अंक जुटाकर टीम के विजेता होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि नरेन्द्र ने 1 अंक अर्जित किया।

       ग्वालियर के हर्षल चौहान ने दोनों ही पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुये कुल 3 अंक जुटाये। सुजीत पाल ने 2 अंकों का योगदान दिया। इससे पूर्व हुये बालिका वर्ग फायनल मुकाबले में कांटे की टक्कर हुई जिसमें दोनों ही टीमों ने बराबर 4-4 अंक जुटाये। इंदौर की ओर से जूही झा नाबाद 7 मिनट तक मैदान में डटी रही वहीं ग्वालियर की सपना बघेल ने पहली पारी में 2 अंक अर्जित किये।

       प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने विजेता व उप विजेता टीमों को शील्ड प्रदान करने के अलावा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से पुरूस्कृत किया। बालिका वर्ग में ग्वालियर की सपना बघेल को और बालक वर्ग में इंदौर के कप्तान अंकित चिन्माणी को सर्वश्रेष्ठ 4 खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया। कार्यक्रम का संचालन निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने तथा अयोध्याशरण शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

 

मेरा फिल्म स्टार बनना ईश्वर की इच्छा थी - आशा पारिख

मेरा फिल्म स्टार बनना ईश्वर की इच्छा थी - आशा पारिख

       इपफी-गोवा मे आज एक बार फिर आशा पारिख ने जहां अपनी पुरानी यादों को ताजा किया वहीं एक औपचारिक संवाददाता सम्मेलन को बीते दिनों की तरह सामूहिक रूप से पुन: साथ रहने में तब्दील कर दिया । सुन्दरता से दीप्तिमान आशा ने आनन्दित होते हुए कहा कि मेरा फिल्म स्टार बनना शायद ईश्वर की इच्छा थी और मैंने उस नियति को पूरा किया । यह नम्रता तब प्रदर्शित हुई जब किसी ने एक अभिनेत्री के रूप में उनके मूल्यांकन के विषय में पूछा । उन्होंने कहा कि शायद वह कुछ अभिनय क्षमता के साथ पैदा हुई थीं और कुछ अपने काम से सीखा । उन्होंने कहा कि मेरी शुरूआती फिल्मों में मुझे एक ग्लैमर डॉल (चमकीली गुड़िया) के रूप में प्रस्तुत किया गया, किन्तु दो बदन में काम करने के पश्चात मुझे आलोचनात्मक तारीफ मिली जिससे मुझे बड़ी संतुष्टि प्राप्त हुई ।

       अपने जीवन के विषय में कोई अफसोस ने जताते हुए उन्होंने कहा कि वे आशा पारिख के रूप में पुन: जन्म लेना चाहेंगी, तथापि उन्होंने अपनी आत्मकथा की संभावना से इंकार किया । उन्होंने अपनी फिल्मों को श्रेष्ठ मानने से इंकार किया लेकिन पुनर्निर्माण के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि दो बदन, मैं तुलसी तेरे आंगन की और मेरा गांव मेरा देश का पुनर्निर्माण किया जा सकता है । नये निर्देशकों में, उन्होंने कहा कि सूरज बड़जात्या, प्रियदर्शन और फरहान अख्तर आशा की नई किरण हैं ।

 

       सेंसर व्यवस्था के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में सेंसर बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यह बोर्ड से ज्यादा माता-पिता के लिए नियंत्रण का एक औजार है । उन्हें अपने बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहिए और इसके लिए उन्हें ए श्रेणी की फिल्में देखने का बलिदान करना होगा ।

 

पटकथा से मोहब्बत होने के बाद ही मैं उसे फिल्म का रूप देता हूँ - अनिरुध्द रॉय चौधरी

पटकथा से मोहब्बत होने के बाद ही मैं उसे फिल्म का रूप देता हूँ - अनिरुध्द रॉय चौधरी

फिल्म के पर्दे पर आपकी मेहनत और आपका प्रेम ही कोई जादू कर पाता है, न कि कोई फार्मूला।  यह कहना है भारतीय पैनोरमा खंड में शामिल अन्तहीन फिल्म के निर्देशक अनिरुध्द रॉय चौधरी का। आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी सभी फिल्म वास्तविकता से पूर्ण होती है और उन अनुभवों, परिस्थितियों और चरित्रों पर आधारित होती है, जिसका उन्होंने जीवन में खुद अनुभव किया होता है। श्री अनिरुध्द ने कहा कि वे केवल उसी पटकथा पर फिल्म बनाते हैं, जिससे उन्हें मोहब्बत हो चुकी होती है। उनके साथ संवाददाता सम्मेलन में राहुल बोस, मीता वशिष्ट और राधिका आप्टे भी  उपस्थित थे।

 

       श्री राहुल बोस ने स्वीकार किया कि वे फिल्म की पटकथा में काफी फेरबदल कराते हैं। उन्होंने कहा कि किसी उपयुक्त कहानी को आप तभी पर्दे पर सफलतापूर्वक उतार सकते हैं, जब उसके पीछे की पटकथा में भी दम-खम हो।  राहुल बोस ने  कहा कि वे व्यावसायिक सिनेमा से ज्यादा नहीं जुड़ते क्योंकि उन्हें ऐसा सिनेमा काफी बोरिंग लगता है और वे उन चीजों को करना पसन्द करते हैं, जिनमें चुनौती हो।

 

       मीता वशिष्ट का कहना था कि अनिरुध्द रॉय चौधरी को अपनी पटकथा पर पूरा भरोसा होता है, लेकिन इसके बावजूद वे नई संभावनाओं के प्रति काफी खुला रुख अपनाते हैं।

 

 

शनिवार, 28 नवंबर 2009

संस्‍कृति भी ऑन लाइन होगी , कवियों साहित्‍यकारों के साथ एन.जी.ओ. की नेटवर्क भी ऑनलाइन होगी

संस्‍कृति भी ऑन लाइन होगी , कवियों साहित्‍यकारों के साथ एन.जी.ओ. की नेटवर्क भी ऑनलाइन होगी

मुरैना 28 नवम्‍बर 09, चम्‍बल की प्रसिद्ध स्‍वयंसेवी संस्‍था ''संस्‍कृति'' भी शीघ्र ही ऑन लाइन होकर इण्‍टरनेट पर आ रही है । ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह संस्‍कृति संस्‍था को ऑनलाइन करने की व्‍यापक तैयारीयां कर रहा है ।

संस्‍कृति की वेबसाइट इण्‍टरेक्टिव होगी तथा साहित्‍यकार, कवि एवं स्‍वयंसेवी संगठनों की विशाल नेटवर्क संस्‍कृति की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी , साथ ही संस्‍कृति अपनी परियोजनाये, सूचना का अधिकार सहित कई अनेक चैनल उपलब्‍ध करायेगी ।

संस्‍कृति के निदेशक प्रसिद्ध कवि एवं साहित्‍यकार देवेन्‍द्र तोमर ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह से जुड़कर संस्‍कृति संस्‍था के कार्यो की बृहद परियोजना बनाने में जुटे हैं ।  संस्‍कृति की वेबसाइट में चम्‍बल के ही नहीं बल्कि देश भर के साहित्‍यकारों व कवियों को उनकी रचनाओं के साथ एक जगह पर ही प्रकाशित किया जायेगा । और कई ख्‍यातनाम साहित्‍यकारों व कवियों की दुर्लभ कृतियां भी यहॉं पढ़ीं जा सकेगी ।  उनकी तथा स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं की विशाल नेटवर्क एवं डायरेक्‍ट्री भी यहॉं मय वेबसाइट उपलब्‍ध होगी । जिसमें आनलाइन पंजीयन कराने से लेकर प्रकाशन प्रसारण वेब नेटवर्किंग जैसी सुविधायें तथा आटो अपडेशन एवं आटो पब्‍िलिशिंग की सुविधा भी दी जायेगी ।

ग्‍वालियर टाइम्‍स के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रधान संपादक नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' वेब साइट की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं । इसके पश्‍चात चम्‍बल की करीब 16 अन्‍य स्‍वयंसेवी संस्‍थायें भी ऑन लाइन की जायेंगी । नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' ने कहा है कि चम्‍बल के बारे में विश्‍व में व्‍याप्‍त भ्रांतियां दूर कर असल चम्‍बल से परिचित कराने के अपनी परियोजना के दूसरे चरण पर तथा ई कामर्स व ई गवर्नेन्‍स के तीसरे चरण को नेशनल नोबल यूथ अकादमी ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । शीघ्र ही वे ग्‍वालियर चम्‍बल में एक विशेष अभियान छेड़ कर कार्यक्रम को गति देंगे ।

ग्‍वालियर टाइम्‍स ग्‍वालियर चम्‍बल के पत्रकारों, राजनेताओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्‍सकों, अभिभाषकों की डायरेक्‍ट्री भी शीघ्र ही ऑनलाइन करने जा रही है यह भी इण्‍टरेक्टिव होगी और इसमें भी आन लाइन पंजीयन, आटो अपडेशन व आटो पब्‍िलिशंग की सुविधा रहेगी ।    

 

होर्डिंगों पर राजनैतिक विज्ञापन हेतु आवेदन दिनांक 29.11.2009 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे

होर्डिंगों पर राजनैतिक विज्ञापन हेतु आवेदन दिनांक 29.11.2009 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे

ग्वालियर दिनांक 27.11.2009- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, ग्वालियर के पत्र क्र. क्यू./ए.डी.एम./निकाय चुनाव/04/2009, दिनांक 14-11-2009 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 के अन्तर्गत द्वितीय चरण (01 दिसम्बर 2009 से 09 दिसम्बर 2009, सॉय 5:00 बजे तक) के लिये नगर निगम में सूचीबध्द विज्ञापन होर्डिंगों पर राजनैतिक प्रचार हेतु नगर निगम, ग्वालियर विज्ञापन शाखा, टाउन हॉल, महाराज बाड़ा में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन कार्यालयीन समय में दिनांक 29-11-2009 को शाम 12:00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।

       आवेदन का प्रारूप नगर निगम, ग्वालियर विज्ञापन शाखा, टाउन हॉल, महाराज बाड़ा से प्राप्त किया जा सकता है। एक होर्डिंग हेतु एक से अधिक आवेदन आने पर राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी डालकर आवंटन की कार्यवाही की जावेगी। नगर निगम, ग्वालियर द्वारा विज्ञापन परिक्षेत्रवार मानक दरें निर्धारित की हैं, जिसके आधार पर विज्ञापन एजेन्सियॉ राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों से शुल्क प्राप्त कर सकेगें। उक्त जानकारी उपायुक्त एवं विज्ञापन प्रभारी अभय राजनगांवकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

 

नगर निगम द्वारा 3 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

नगर निगम द्वारा 3 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

ग्वालियर दिनांक 27.11.2009- अपर आयुक्त सुरेश शर्मा के निर्देशानुसार एम.पी. हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालनयंत्री के पत्रानुसार महाराजपुरा गिर्द के सर्वे क्र. 328 एवं 329 एवं साहनुपर सर्वे क्र. 13/01 रकवा क्रमश: 2.145 एवं 1.453 हेक्टेयर भूमि में भू-माफियों द्वारा अतिक्रमण कर कॉलोनी काटी जा रही थी जो कि लगभग 3 करोड़ की भूमि थी। मदाखलत के सहयोग से रोड़ों को खुदवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही में तहसीलदार सिकरवार, ए.ई. पी.के. ढोढी, वी.के. शर्मा, उपयंत्री आर.के. सिंह, हेमंत घुरैया, फरीद खान, हरिओम शर्मा, आर.एन.एस. गुर्जर, एच.एस. जाटव की निशानदेही में अतिक्रमण हटवाया गया।

       पड़ाव, स्टेशन बजरिया, मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर चौराहा, धर्मवीर पेट्रोलपम्प, दीनदयाल नगर चौराहे तक, राजनैतिक झण्डी, बैनर एवं पताका हटवाये गये। समाधिया कॉलोनी ग्राम कोटा लश्कर सर्वे क्र. 2823 पर सड़क पर अतिक्रमण कर लिया था।

       तारागंज, खासगी बाजार, बाड़ा, सराफा, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये। ठेले वालों को हॉकर्स जोन भेजा गया। उक्त सभी रूटों के कपड़े के बैनर व राजनीतिक दलों के झण्डे, बैनर एवं पताका निकलवाये गये। छत्री बाजार, मिनी स्टेडियम, जनकगंज, नई सड़क आदि क्षेत्रों से आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल करवाई गई।

 

प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता शुरूआती मुकाबलों में ग्वालियर ने बाजी मारी

प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता शुरूआती मुकाबलों में ग्वालियर ने बाजी मारी

उद्धाटन नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ

ग्वालियर दिनांक 27.11.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका खो-खो प्रतियोगिता के शुरूआती मुकाबलों के दोनों ही वर्गों में ग्वालियर जिले ने बाजी मारी। छत्री बाजार मैदान पर आज से शुरू हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्धाटन नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

       कार्यक्रम के प्रांरभ में प्रतियोगिता में भाग ले रही ग्वालियर जिले की बालिका टीम की कप्तान कु. खूशबू ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल को, खेल की भावना से खेलने तथा एकता व अनुशासन बनाये रखने की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। उद्धाटन मैच के दोनों ही टीमों के कप्तानों ने डॉ. शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा की गई शुभारंभ की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण वातावरण धमाकों की आवाज से गूंज उठा वहीं आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे अपनी छटा बिखेरने लगें।

प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच ग्वालियर जिला और देवास के बालकों के बीच खेला गया। टॉस देवास के कप्तान ने जीता और पहले डिफेन्स करने का निर्णय लिया। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमाचंक रहा जिसका वहां मौजूद सभी अतिथियों व दर्शकों ने लुत्फ उठाया छोटे-छोटे खिलाड़ियों की फुर्ती देखने लायक की। इस रोमांचक मुकाबले में ग्वालियर जिले ने देवास कार्पोरेशन को 5 के मुकाबले 15 अंकों से शिकस्त देकर शानदार विजय अभियान शुरू किया। वहीं बालिका वर्ग में खेला गया शुरूआती मुकाबला काफी अच्छा रहा इसमें दोनोें ही टीमों के खिलाड़ियों में सुन्दर तालमेल और फुर्ती का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। मुकाबला 9-1 अंक से अपने पक्ष में किया।

प्रतियोगिता के उद्धाटन अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव पं. सीताराम शर्मा, जिला शिक्षा क्रीडा अधिकारी रणवीर सिंह तोमर, के.के. कल्याणकार, शिववीर भदौरिया, बजरंग सिंह भदौरिया, दिनेश सिंह चौहान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव तथा नगर निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने आभार प्रदर्शन किया।

खेल अधिकारी ने बताया है कि प्रथम राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन एवं पारतोषक वितरण समारोह 28 नवम्बर 2009 को दोपहर 3 बजे किया जावेगा।

 

शुक्रवार, 27 नवंबर 2009

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : नामांकन के आखिरी दिन जिले में 706 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : नामांकन के आखिरी दिन जिले में 706 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

जिले में 1200 से अधिक उम्मीदवारों ने जताई नामजदगी

महापौर के लिये कुल 9 नामांकन

ग्वालियर नगर निगम से महापौर पद के लिये कुल 9 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी दर्शाई है। नामांकन के आखिरी दिन 5 प्रत्याशियों द्वारा कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी तथा सहायक निटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा को नाम निर्देशन पत्र सौंपे। नामांकन के आखिरी दिन श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने भाजपा, श्रीमती उमा सेंगर ने कांग्रेस, श्रीमती महादेवी राजपूत ने अंबेडकर समाज पार्टी, श्रीमती उमा कुशवाह ने राष्ट्रीय समानता दल एवं श्रीमती गंगा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किये।

ग्वालियर 26 नवम्बर 09। नामांकन के आखिरी दिन जिले के सभी नगरीय निकायों में कुल 706 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। इनमें ग्वालियर नगर निगम के लिये महापौर पद हेतु भरे गये पाँच व विभिन्न वार्डों से पार्षद के लिये प्राप्त 466 नामांकन शामिल हैं। जिले के अन्य नगरीय निकायों में गुरूवार को अध्यक्ष व पार्षदों के लिये कुल 235 नामांकन भरे गये। इस प्रकार पूर्व में प्राप्त हुए नामांकनों सहित जिले के नगरीय निकायों में कुल 1202 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये निर्धारित किये गये निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 27 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की जायेगी। अभ्यर्थी सोमवार 30 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से 3 बजे तक अपनी अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे। इसके ठीक बाद चुनाव मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव-चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे।

      ग्वालियर नगर निगम निर्वाचन के लिये नियुक्त संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के आखिरी दिन यानि 26 नवम्बर को ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक-एक में 9, वार्ड क्रमांक-2 में 5, वार्ड क्रमांक-3 में 2, वार्ड क्रमांक-4 में 16, वार्ड क्रमांक-5 में 12, वार्ड क्रमांक-6 में 6, वार्ड क्रमांक-7 में 8, वार्ड क्रमांक-8 में 8, वार्ड क्रमांक-9 में 15 व वार्ड क्रमांक-10 से पार्षद पद के लिये 15 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

      इसी तरह नगर निगम के वार्ड क्रमांक-11 में 3, वार्ड क्रमांक-12 में 7, वार्ड क्रमांक-13 में 6, वार्ड क्रमांक-14 में 18, वार्ड क्रमांक-15 में 8, वार्ड क्रमांक-16 में 7, वार्ड क्रमांक-17 में 5, वार्ड क्रमांक-18 में 11, वार्ड क्रमांक-19 में 4 व वार्ड क्रमांक-20 में 7 प्रत्याशियों द्वारा 26 नवम्बर को नामांकन भरे गये। वार्ड क्रमांक-21 में 4, वार्ड क्रमांक-22 में 9, वार्ड क्रमांक-23 में 10, वार्ड क्रमांक-24 में 9, वार्ड क्रमांक-25 में 5, वार्ड क्रमांक- 26 में 8, वार्ड क्रमांक-27 में 10, वार्ड क्रमांक- 28 में 5, वार्ड क्रमांक-29 में 11 व वार्ड क्रमांक-30 में 3 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे।

      नामांकन के आखिरी दिन नगर निगम के वार्ड क्रमांक-31 में 14, वार्ड क्रमांक-32 में 10, वार्ड क्रमांक-33 में 4, वार्ड क्रमांक-34 में 9, वार्ड क्रमांक-35 में 3, वार्ड क्रमांक-36 में 8, वार्ड क्रमांक-37 में 7, वार्ड क्रमांक-38 में 6, वार्ड क्रमांक-39 में 6 व वार्ड क्रमांक-40 में 5 नामांकन प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-41 में 10, वार्ड क्रमांक-42 में 5, वार्ड क्रमांक-43 में 6, वार्ड क्रमांक-44 में 8, वार्ड क्रमांक-45 में 4, वार्ड क्रमांक-46 में 8, वार्ड क्रमांक-47 में 6, वार्ड क्रमांक-48 में 7, वार्ड क्रमांक-49 में 6 व वार्ड क्रमांक-50 में 11 प्रत्याशियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र भरे गये।

      गुरूवार को वार्ड क्रमांक-51 में 3, वार्ड क्रमांक-52 में 12, वार्ड क्रमांक-53 में 9, वार्ड क्रमांक-54 में 8, वार्ड क्रमांक-55 में 6, वार्ड क्रमांक-56 में 8, वार्ड क्रमांक-57 में 7, वार्ड क्रमांक-58 में 7, वार्ड क्रमांक-59 में 12 एवं वार्ड क्रमांक- 60 में 9 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये।

      जिले की  नगर पालिका डबरा में नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिये 10 व पार्षद पद के लिये 87 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह नगर पंचायत भितरवार में अध्यक्ष के लिये 6 व पार्षद के लिये 43, नगर पंचायत पिछोर में अध्यक्ष के 08 व पार्षद के 41, नगर पंचायत आंतरी में अध्यक्ष के 03 व पार्षद के लिये 07 एवं नगर पंचायत बिलौआ में अध्यक्ष के पाँच व यहां के विभिन्न वार्डों से पार्षद के लिये 35 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये।   

      उल्लेखनीय है कि जिले में प्रथम चरण में ग्वालियर नगर निगम एवं नगर पालिका डबरा में 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 15 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से होगी। द्वितीय चरण में नगर पंचायत बिलौआ, पिछोर, आंतरी व भितरवार में 14 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान और यहां डाले गये मतों की गिनती 17 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से होगी।