मंगलवार, 24 नवंबर 2009

जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण तय

जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण तय

मुरार जनपद अनुसूचित जाति तथा भितरवार अनारक्षित वर्ग के लिये

ग्वालियर 23 नवम्बर 09। मध्यप्रदेश पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के अंतर्गत जिले की जिला पंचायत के 13 सदस्यों तथा चार जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिये आरक्षण की कार्यवाही आज पूर्ण हुई। आरक्षण प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपादित की। अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार आरक्षण की प्रक्रिया चक्रानुक्रम एवं जनसंख्या के आधार पर संपादित की गई। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा,उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय, सहायक कलेक्टर सुश्री छवि भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। आरक्षण प्रक्रिया कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

      वर्ष 2009-2014 के लिये हुई जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही में जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति वर्ग, जनपद पंचायत बरई अनारक्षित वर्ग की महिला, जनपद पंचायत डबरा पिछड़ा वर्ग की महिला तथा जनपद पंचायत भितरवार अनारक्षित रहा है। यह आरक्षण मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 25 (2) के तहत जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनसंख्या के अनुपात में किया गया है। ज्ञातव्य रहे जिले के ग्रामीण अंचल में अनुसूचित जाति वर्ग की कुल जनसंख्या एक लाख 44 हजार 163 तथा अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 42 हजार 343 है, जो कि कुल जनसंख्या का क्रमश: 21.75 प्रतिशत तथा 6.38 प्रतिशत है।

      जिला पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिये 3 स्थान तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये एक स्थान आरक्षित किया गया है। उक्त दोनों वर्गों की जनसंख्या के मान से आरक्षित किये गये हैं। यह आरक्षण प्रत्येक वार्ड में इस वर्ग की जनसंख्या के अवरोही क्रम के अनुसार किये गये हैं। जिला पंचायत के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में वार्ड क्रमांक एक अनारक्षित, वार्ड क्रमांक-2 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-3 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक-6 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक- 7 अजा. वार्ड क्रमांक- 8 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक-9 अजा. महिला, वार्ड क्रमांक-10 अजा. महिला, वार्ड क्रमांक- 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक- 12 अनाक्षित महिला एवं वार्ड क्रमांक-13 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित हुआ है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: