तानसेन संगीत समारोह 4 से 7 दिसम्बर तक हजीरा ग्वालियर में
ग्वालियर 23 नवम्बर 09। तानसेन संगीत समारोह 2009 का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया जायेगा। यह कार्यक्रम 4 से 7 दिसम्बर तक महान संगीतज्ञ तानसेन की समाधि स्थल पर हजीरा ग्वालियर में तथा अंतिम संगीत सभा बेहट में आयोजित होगी।
सहायक निदेशक तानसेन कला वीथिका ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम सभा 4 दिसम्बर 09 सांयकाल प्रारंभ होगी जिसमें पंडित श्री निवास जोशी पुड़े का गायन, उस्ताद बहाउद्दीन डागर मुम्बई का वीणावादन, पण्डित उदयनारायण मलिक दिल्ली का ध्रुपद गायन एवं पंडित अजय पोहनकर मुंबई का गायन होगा। द्वितीय सभा 5 दिसम्बर 09 को प्रात:काल होगी, जिसमें सुश्री मुग्धा भट्ट सामंत रत्नागिरि का गायन, श्री राजेन्द्र प्रसन्ना दिल्ली का शहनाई वादन, श्री सुरिन्दर सिंह, नई दिल्ली का गायन होगा। तृतीय सांयकालीन सभा में 5 दिसम्बर को पंडित नित्यानंद हल्दीपुर, मुंबई का बांसुरी वादन, श्री विजय घाटे, मुंबई का तबला वादन (एकल), श्री राजशेखर मंसूर, धारवाड़ का गायन होगा। चतुर्थ सभा 6 दिसम्बर को प्रात:काल आयोजित होगी जिसमें पंडित चितरंजन ज्योतिषी ग्वालियर का गायन, मैहर वाद्य वृन्द मैहर, का वृन्द वादन, पंडित एल के. पंडित दिल्ली का गायन होगा। पांचवी सांयकालीन सभा 6 दिसम्बर को होगी जिसमें डॉ. श्यामला जी. भावे, बैंगलौर का गायन, पंडित गिरिराज, मुंबई का सितार वादन तथा उस्ताद गुलाम मुस्तफा खां मुंबई का गायन होगा। इसी प्रकार छंठवी प्रात:कालीन सभा 7 दिसम्बर को बेहट में आयोजित की जायेगी जिसमें सुश्री शोभा चौधरी, इंदौर के गायन के अलावा स्थानीय वादन एवं स्थानीय गायन के कार्यक्रम होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें