मंगलवार, 24 नवंबर 2009

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009: डबरा में शिकायतों के निराकरण के लिये श्री त्रिपाठी नियुक्त

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009: डबरा में शिकायतों के निराकरण के लिये श्री त्रिपाठी नियुक्त

ग्वालियर 23 नवम्बर 09। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2009 के दौरान प्राप्त होने वाली शिकातयों के त्वरित निराकरण के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने 17 नवम्बर को एक आदेश जारी कर जांच करता अधिकारी नियुक्त किये थे। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन किया है।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए हर्सी हाई लेबल संभाग-1 डबरा के कार्यपालन यंत्री श्री सीएन. मिश्रा का स्थानांतरण हो जाने के कारण हर्सी हाई लेबल संभाग-1 डबरा के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री बीबी. त्रिपाठी को गर पालिका परिषद डबरा के सम्पूर्ण वार्डों की शिकायतों की जांच किये जाने के लिये तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है।

      उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2009 के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये जिला स्तर पर जनसमाधान केन्द्र ग्वालियर के प्रभारी अधिकारी श्री एस के. सक्सेना को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिक निगम ग्वालियर, नगर पालिका परिषद डबरा एवं नगर पंचायत बिलौआ, आंतरी, पिछोर, भितरवार के क्षेत्रों की शिकायतों की जांच के लिये भी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

      नगर पालिका निगम ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक के लिये वन विभाग ग्वालियर के सहायक वन संरक्षक श्री एन एस. यादव, वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक के लिये महिला एवं बाल विकास अधिकारी ग्वालियर श्रीमती सीमा शर्मा, वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक वन मंडल ग्वालियर के अनुविभागीय अधिकारी श्री बी के. त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक के लिये जिला शिक्षा केन्द्र ग्वालियर के जिला परियोजना समन्वयक श्री सुभाष शर्मा, वार्ड क्रमांक 41 से 50 तक के लिये सहकारी समितियां ग्वालियर के उप पंजीयक श्री आर के. बाजपेयी और वार्ड क्रमांक 51 से 60 तक के लिये वन विभाग ग्वालियर के अनुविभागीय अधिकारी श्री व्ही के. सक्सेना को नियुक्त किया है।

      नगर पंचायत बिलौआ एवं पिछोर के संपूर्ण वार्डों के लिये जनपद पंचायत डबरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर के. गोस्वामी, नगर पंचायत आंतरी के संपूर्ण वार्डों के लिये कृषक प्रशिक्षण केन्द्र आंतरी के प्राचार्य श्री जे एस. यादव और नगर पंचायत भितरवार के संपूर्ण वार्डों के लिये वन मंडल भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी श्री जी पी. तिवारी को नियुक्त किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: