तानसेन संगीत समारोह के लिये स्थानीय समिति का गठन
ग्वालियर 23 नवम्बर 09। राज्य शासन द्वारा ग्वालियर में आयोजित होने वाले तानसेन समारोह वर्ष 2009 के आयोजन के लिये स्थानीय समिति का गठन किया गया है। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा समिति में 53 सदस्य मनोनीत किये गये हैं।
मप्र. शासन संस्कृति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति श्री चितरंजन ज्योतिषी, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संस्कृति संचालनालय के संचालक, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुल सचिव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, दूरदर्शन के केन्द्र निदेशक, आकाशवाणी के केन्द्र निदेशक, आयुक्त नगर निगम, संयुक्त संचालक जनसंपर्क, ग्वालियर मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, मप्र. राज्य विद्युत मण्डल के संभागीय यंत्री, आरटीओ. ग्वालियर तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहायक अधीक्षक को सदस्य मनोनीत किया गया है।
इसी प्रकार मप्र. पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, संगीतज्ञ श्री प्रभाकर मोहदकर, गायक डॉ. ईश्वर चन्द्र करकरे, संगीतज्ञ श्रीराम मराठे, गायक श्रीमती रंजना टोणपे, रंगकर्मी श्री अशोक आनंद, दैनिक भास्कर से श्री गिरीश अग्रवाल व संपादक, नईदुनिया के संपादक श्री राकेश पाठक, राज एक्सप्रेस के संपादक, पीपुल्स समाचार पत्र के संपादक, स्वदेश के संपादक, आचरण से डॉ. रामविद्रोही, आदित्याज से श्री मनमोहन घायल तथा रामकृष्ण आश्रम के श्री स्वामी स्वरूपानंद को सदस्य मनोनीत किया गया है। इसी तरह माधव संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य, ललित कला संस्थान के प्राचार्य, भारतीय संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य, शंकर गंधर्व संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य, महारूद्र मण्डल संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य, चतुर संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं तानसेन संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है।
स्थानीय समिति में हाफिज अली खां ट्रस्ट के न्यासी सचिव, कला मंदिर, आर्टिस्ट कम्बाइन, नाटयायन, कला समूह, आदर्शकला केन्द्र व ललित कला केन्द्र के सचिव, साहित्याकार श्रीधर जी पराड़कर, वायलिन वादक श्री अनंत पुरंदरे, संगीत समीक्षक श्री प्रकाश कुंडलकर, वेशम्पायल श्री कामतानाथ, श्री गणेश बागदरे भोपाल, ग्राम पंचायत बेहट के प्रभारी अधिकारी तथा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक को भी सदस्य बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें