सूर्या रोशनी लिमिटेड, मालनपुर में उर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ
सूर्या रोशनी लिमिटेड , मालनपुर परिसर में उर्जा संरक्षण सप्ताह का भव्य शुभारंभ एम.पी.ई.बी. के चीफ इंजीनियर श्री एसके पचनन्दा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण द्वारा श्री अक्षय अग्रवाल तथा संजीव सिंघल ने किया।
कंपनी के तकनीकि प्रमुख श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा सप्ताह के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। सप्ताह के दौरान सभी कार्यस्थलों पर उर्जा संबंधी बैनर, स्लोगन, पोस्टर इत्यादि का प्रदर्शन किया जाएगा। सभी कर्मचारियों को उर्जा बैज लगाकर आना होगा। चयनित सुझावों , स्लोगनों को कंपनी के डी . एम . डी . श्री अरविंद बंसल जी द्वारा अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान उर्जा संबंधी प्रश्न कार्यस्थल पर कर्मचारियों से पूछे जायेंगे तथा सही उत्तार देने वालों को तुरंत इनाम दिया जाएगा।
इस अवसर पर श्री आर . के . जग्गी एवीपी ने उर्जा की कमी , उसके सही उपयोग तथा बचत करने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि श्री एसके पचनन्दा ने उर्जा की किल्लत तथा बचत के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कंपनी के एचआर विभाग के प्रमुख श्री बीके बेहरा जी ने अतिथियों तथा उपस्थित कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी को गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया। हेड आफिस से श्री अनिल बंसल जी श्री राजीव कोठारी जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें