दो दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 नवम्बर से
ग्वालियर 26 नवम्बर 09। जिले के ग्रामीण अंचल में पूर्व से चयनित स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के स्वरोजगारियों को पशु पालन से जुड़ी बारीकियां बताने के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। योजना के तहत इन पशु पालकों को खासतौर पर दुधारू भैसें व बकरी आदि पशु मुहैया कराये जा रहे हैं।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 नवम्बर को मेला ग्राउण्ड में आयोजित हो रहे प्रशिक्षण में नवजात पाड़ा-पाड़ी की देखभाल संबंधी बारीकियां बताई जायेंगी। इसी तरह दूध देने वाले पशुओं का संतुलित आहार, गर्भधारित पशु की देखभाल व अधिक गर्मी एवं सर्दी से पशुओं के बचाव के तौर तरीके बताये जायेंगे। प्रशिक्षण के दूसरे दिन पशुओं में होने वाले सामान्य रोग, उनके लक्षण एवं बचाव तथा पशुओं के टीकाकरण की जानकारी दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें