नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : क्षेत्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त
ग्वालियर 24 नवम्बर 09। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2009 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के कार्यों का पर्यवेक्षण के लिये क्षेत्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं।
आदेश के तहत नगर पालिक निगम ग्वालियर के वार्ड क्रमांक एक से 10 तक के लिये साडा के अधीक्षण यंत्री श्री यू एस मिश्रा, वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक के लिये जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री सीमा शर्मा, वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक के लिये ग्वालियर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री श्री प्रवीण चतुर्वेदी, वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक के लिये ब्रिज कोर्पोरेशन (लोक निर्माण विभाग) के कार्यपालन यत्री श्री बी के माथुर, वार्ड क्रमांक 41 से 50 तक के लिये उपसंचालक मण्डी कार्यालय के कार्यपालन यंत्री श्री डी एस. गौड और वार्ड क्रमांक 51 से 60 तक के लिये ग्वालियर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री श्री डी डी. मिश्रा को क्षेत्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है।
इसी प्रकार नगर पालिक परिषद डबरा और नगर पंचायत भितरवार के समस्त वार्डों के लिये हरसी हाईलेवल डबरा के कार्यपालन यंत्री श्री एन पी. कोरी, नगर पंचायत बिलौआ के समस्त वार्डों के लिये उपसंचालक मण्डी कार्यालय के कार्यपालन यंत्री श्री डी एस. गौड़, नगर पंचायत आंतरी के समस्त वार्डों के लिये ब्रिज कोर्पोरेशन के कार्यपालन यंत्री श्री बी के. माथुर और नगर पंचायत पिछोर के समस्त वार्डों के लिये साडा में अधीक्षण यंत्री श्री यू एस. मिश्रा को क्षेत्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
यह सभी अधिकारी आवंटित क्षेत्र का समय-समय पर भ्रमण कर रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे और वस्तु स्थिति से अवगत करायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें