नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : नामांकन के आखिरी दिन जिले में 706 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
जिले में 1200 से अधिक उम्मीदवारों ने जताई नामजदगी
महापौर के लिये कुल 9 नामांकन ग्वालियर नगर निगम से महापौर पद के लिये कुल 9 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी दर्शाई है। नामांकन के आखिरी दिन 5 प्रत्याशियों द्वारा कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी तथा सहायक निटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा को नाम निर्देशन पत्र सौंपे। नामांकन के आखिरी दिन श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने भाजपा, श्रीमती उमा सेंगर ने कांग्रेस, श्रीमती महादेवी राजपूत ने अंबेडकर समाज पार्टी, श्रीमती उमा कुशवाह ने राष्ट्रीय समानता दल एवं श्रीमती गंगा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किये। |
ग्वालियर 26 नवम्बर 09। नामांकन के आखिरी दिन जिले के सभी नगरीय निकायों में कुल 706 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। इनमें ग्वालियर नगर निगम के लिये महापौर पद हेतु भरे गये पाँच व विभिन्न वार्डों से पार्षद के लिये प्राप्त 466 नामांकन शामिल हैं। जिले के अन्य नगरीय निकायों में गुरूवार को अध्यक्ष व पार्षदों के लिये कुल 235 नामांकन भरे गये। इस प्रकार पूर्व में प्राप्त हुए नामांकनों सहित जिले के नगरीय निकायों में कुल 1202 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये निर्धारित किये गये निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 27 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की जायेगी। अभ्यर्थी सोमवार 30 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से 3 बजे तक अपनी अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे। इसके ठीक बाद चुनाव मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव-चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे।
ग्वालियर नगर निगम निर्वाचन के लिये नियुक्त संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के आखिरी दिन यानि 26 नवम्बर को ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक-एक में 9, वार्ड क्रमांक-2 में 5, वार्ड क्रमांक-3 में 2, वार्ड क्रमांक-4 में 16, वार्ड क्रमांक-5 में 12, वार्ड क्रमांक-6 में 6, वार्ड क्रमांक-7 में 8, वार्ड क्रमांक-8 में 8, वार्ड क्रमांक-9 में 15 व वार्ड क्रमांक-10 से पार्षद पद के लिये 15 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
इसी तरह नगर निगम के वार्ड क्रमांक-11 में 3, वार्ड क्रमांक-12 में 7, वार्ड क्रमांक-13 में 6, वार्ड क्रमांक-14 में 18, वार्ड क्रमांक-15 में 8, वार्ड क्रमांक-16 में 7, वार्ड क्रमांक-17 में 5, वार्ड क्रमांक-18 में 11, वार्ड क्रमांक-19 में 4 व वार्ड क्रमांक-20 में 7 प्रत्याशियों द्वारा 26 नवम्बर को नामांकन भरे गये। वार्ड क्रमांक-21 में 4, वार्ड क्रमांक-22 में 9, वार्ड क्रमांक-23 में 10, वार्ड क्रमांक-24 में 9, वार्ड क्रमांक-25 में 5, वार्ड क्रमांक- 26 में 8, वार्ड क्रमांक-27 में 10, वार्ड क्रमांक- 28 में 5, वार्ड क्रमांक-29 में 11 व वार्ड क्रमांक-30 में 3 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे।
नामांकन के आखिरी दिन नगर निगम के वार्ड क्रमांक-31 में 14, वार्ड क्रमांक-32 में 10, वार्ड क्रमांक-33 में 4, वार्ड क्रमांक-34 में 9, वार्ड क्रमांक-35 में 3, वार्ड क्रमांक-36 में 8, वार्ड क्रमांक-37 में 7, वार्ड क्रमांक-38 में 6, वार्ड क्रमांक-39 में 6 व वार्ड क्रमांक-40 में 5 नामांकन प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-41 में 10, वार्ड क्रमांक-42 में 5, वार्ड क्रमांक-43 में 6, वार्ड क्रमांक-44 में 8, वार्ड क्रमांक-45 में 4, वार्ड क्रमांक-46 में 8, वार्ड क्रमांक-47 में 6, वार्ड क्रमांक-48 में 7, वार्ड क्रमांक-49 में 6 व वार्ड क्रमांक-50 में 11 प्रत्याशियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र भरे गये।
गुरूवार को वार्ड क्रमांक-51 में 3, वार्ड क्रमांक-52 में 12, वार्ड क्रमांक-53 में 9, वार्ड क्रमांक-54 में 8, वार्ड क्रमांक-55 में 6, वार्ड क्रमांक-56 में 8, वार्ड क्रमांक-57 में 7, वार्ड क्रमांक-58 में 7, वार्ड क्रमांक-59 में 12 एवं वार्ड क्रमांक- 60 में 9 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये।
जिले की नगर पालिका डबरा में नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिये 10 व पार्षद पद के लिये 87 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह नगर पंचायत भितरवार में अध्यक्ष के लिये 6 व पार्षद के लिये 43, नगर पंचायत पिछोर में अध्यक्ष के 08 व पार्षद के 41, नगर पंचायत आंतरी में अध्यक्ष के 03 व पार्षद के लिये 07 एवं नगर पंचायत बिलौआ में अध्यक्ष के पाँच व यहां के विभिन्न वार्डों से पार्षद के लिये 35 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये।
उल्लेखनीय है कि जिले में प्रथम चरण में ग्वालियर नगर निगम एवं नगर पालिका डबरा में 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 15 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से होगी। द्वितीय चरण में नगर पंचायत बिलौआ, पिछोर, आंतरी व भितरवार में 14 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान और यहां डाले गये मतों की गिनती 17 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें