एम्बुलेंस सेवा 108 के 108 दिन पूरे
ग्वालियर 13 नवम्बर 09। ग्वालियर में शुरू की गई जीवन रक्षक आपातकालीन सेवा 108 ने अपने 108 दिन पूरे कर लिये हैं। यह सेवा म प्र. शासन एवं जी व्ही के ई एम आर आई. द्वारा 26 जुलाई 09 को संयुक्त रूप से ग्वालियर में शुरू की गई थी। प्रारंभ दिनांक से अब तक यह आपातकालीन सेवा 6224 से अधिक को अपनी सेवायें दे चुकी है।
जिले के लोगों को इस सेवा के माध्यम से 12 एम्बुलेंस का लाभ प्राप्त हो रहा है। इसकी सेवा नि:शुल्क है तथा 24 घण्टे उपलब्ध है। एम्बुलेंस 108 की सेवा सभी आवश्यक दवाईयां व उपकरणों से सुसज्जित है। यह सेवा पुलिस से संबंधित मामले, अग्नि दुर्घटना, स्वास्थ्य संबंधी, सड़क दुर्घटना एवं अन्य प्रकार की आपातकालीन मामलों में त्वरित गति से लाभ पहुँचाती है। कोई भी व्यक्ति दूरभाष से 108 नंबर पर किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना दे सकता है, दूरभाष टोल फ्री है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें