गुरुवार, 26 नवंबर 2009

होर्डिंगों पर राजनैतिक विज्ञापन हेतु आवेदन दिनांक 29.11.2009 तक प्रस्तुत किये जा सकते है

होर्डिंगों पर राजनैतिक विज्ञापन हेतु आवेदन दिनांक 29.11.2009 तक प्रस्तुत किये जा सकते है

ग्वालियर दिनांक 25.11.2009- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, ग्वालियर के पत्र क्र. क्यू./ ए.डी.एम./निकाय चुनाव/04/2009, दिनांक 14-11-2009 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 के अन्तर्गत द्वितीय चरण (01 दिसम्बर 2009 से 09 दिसम्बर 2009, सॉय 5:00 बजे तक) के लिये नगर निगम में सूचीबध्द विज्ञापन होर्डिंगों पर राजनैतिक प्रचार हेतु नगर निगम, ग्वालियर विज्ञापन शाखा, टाउन हॉल, महाराज बाड़ा में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन कार्यालयीन समय में दिनांक 29-11-2009 को शाम 12:00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।

       आवेदन का प्रारूप नगर निगम, ग्वालियर विज्ञापन शाखा, टाउन हॉल, महाराज बाड़ा से प्राप्त किया जा सकता है। एक होर्डिंग हेतु एक से अधिक आवेदन आने पर राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी डालकर आवंटन की कार्यवाही की जावेगी। नगर निगम, ग्वालियर द्वारा विज्ञापन परिक्षेत्रवार मानक दरें निर्धारित की हैं, जिसके आधार पर विज्ञापन एजेन्सियॉ राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों से शुल्क प्राप्त कर सकेगें। उक्त जानकारी उपायुक्त एवं विज्ञापन प्रभारी अभय राजनगांवकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: