बुधवार, 25 नवंबर 2009

शिक्षाकर्मी की भर्ती में दोषी पाये गये लोगों पर एफ आई आर. दर्ज करने के निर्देश

शिक्षाकर्मी की भर्ती में दोषी पाये गये लोगों पर एफ आई आर. दर्ज करने के निर्देश

ग्वालियर 24 नवम्बर 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने आदिवासी बालक आश्रम ऊमरी जिला गुना में शिक्षाकर्मी की भर्ती में की गई अनियमितता के दोषी पाये गये चार अधिकारी-कर्मचारियों के विरूध्द पुलिस में एफआईआर. दर्ज कराने तथा अवैध नियुक्ति को निरस्त करने की विधिवत कार्रवाई करने के निर्देश गुना के कलेक्टर को दिये हैं। उन्होंने जांच समिति द्वारा की गई अनुशंसा के अनुसार कार्रवाई करने एवं दोषी पाये गये सभी के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित करने हेतु आरोप पत्र भिजवाने के भी निर्देश दिये हैं।

      संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग गुना के जिला संयोजक श्री बी एल. परमार, जनपद पंचायत गुना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश शर्मा तथा आदिम जाति कल्याण विभाग गुना के सहायक वर्ग-3 श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी को शासकीय नियमों के विपरीत दस्तावेजों में षणयंत्रपूर्वक कूटरचना करते हुए श्री भास्कर सिंह रघुवंशी को अवैध रूप से नियुक्ति देने का दोषी पाया गया है। जो एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिये उन्होंने श्री भास्कर सिंह रघुवंशी सहित दोषी तीनों अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर. दर्ज करने एवं अवैध नियुक्ति को निरस्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: