कट्टे गायब करने वाले 54 कर्मचारियों को आरोप पत्र सौंपे गये
ग्वालियर दिनांक 18.11.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा पिछले एक दशक में नगर निगम के गुम हुये रसीद कट्टो से संबंधित कर्मचारियों के विरूद्व कार्यवाही करने के लिये आरोपपत्र जारी किये हैं। इन कर्मचारियों को पूर्व में नगर निगम के सम्पत्तिकर तथा राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित रसीद कट्टे निगम में वापिस जमा न करने के लिये कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। कर्मचारियों द्वारा समुचित जबाब न दिये जाने पर नगर निगम के 54 कर्मचारियों जिनमें से 20 सम्पत्तिकर के कर संग्रहक, 12 राजस्व विभाग के कर संग्रहक तथा 15 जलप्रदाय शाखा के कर्मचारी हैं, के विरूद्व आरोपपत्र प्रस्तुत कर विभागीय जांच स्थापित कर दी गई है।
नगर निगम में ऐसे 54 कर्मचारी पाये गये जिन्होंने वर्षों से नगर निगम के वसूली संबंधी रसीद कट्टों निगम के कार्यालय में जमा नहीं किये हैं। जांच पड़ताल में ऐसे 100 कट्टे निगम में गायब पाये गये। निगम प्रशासन ने खोये हुये रसीद कट्टों का फर्जी उपयोग रोकने के लिये सम्पत्तिकर तथा राजस्व संबंधी रसीद नये प्रारूप में लागू कर दिया है जिससे अब नई व्यवस्था में भवन/भूमि के कर संबंधी कट्टे में रसीद नवीन एकीकृत रसीद जारी की जा रही है।
निगमायुक्त द्वारा उपरोक्त कर्मचारियों की विभागीय जांच एक माह में पूर्ण कर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें