गुरुवार, 26 नवंबर 2009

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : बुधवार को जिले में 357 नामांकन, नामांकन का कुल आकंड़ा 500 के करीब पहुँचा

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : बुधवार को जिले में 357 नामांकन, नामांकन का कुल आकंड़ा 500 के करीब पहुँचा

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिये आज आखिरी दिन

ग्वालियर 25 नवम्बर 09। बुधवार को जिले के सभी नगरीय निकायों में कुल 357 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। इनमें ग्वालियर नगर निगम के लिये महापौर पद हेतु भरे गये तीन व विभिन्न वार्डों से पार्षद के लिये प्राप्त 138 नामांकन शामिल हैं। जिले के अन्य नगरीय निकायों में बुधवार को अध्यक्ष व पार्षदों के लिये कुल 216 नामांकन भरे गये। इस प्रकार जिले के नगरीय निकायों में अब तक 496 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा चुके हैं।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये निर्धारित किये गये कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 26 नवम्बर है। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 27 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की जायेगी। अभ्यर्थी सोमवार 30 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से 3 बजे तक अपनी अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे। इसके ठीक बाद चुनाव मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव-चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे।

      ग्वालियर नगर निगम निर्वाचन के लिये नियुक्त संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 नवम्बर को ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक-एक से राजेश कुमार ने हिंदू महासभा, वार्ड क्रमांक-2 से श्रीमती मीना ने सपा, सुश्री समा ने निर्दलीय, श्रीमती शारदा नारौलिया ने भाजपा व श्रीमती हेमलता शर्मा ने कांग्रेस, वार्ड क्रमांक-3 से श्रीमती कटोरी ने निर्दलीय, श्रीमती निर्मला देवी से कांग्रेस, श्रीमती ओमवती ने निर्दलीय, सुश्री शशि ने बसपा व श्रीमती मंजू देवी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप मे नामांकन भरे हैं। नगर निगम के वार्ड क्रमांक-4 से सर्वश्री उत्तम सिंह, लाखन सिंह, शैलेन्द्र सिंह व अमृतलाल सभी ने निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-6 से श्रीमती उर्मिला तोमर ने कांग्रेस, श्रीमती सरिता देवी बसपा, श्रीमती दौलत बानो, सुश्री विजया ने निर्दलीय, सुश्री लक्ष्मी ने निर्दलीय व सुश्री राधा ने भाजपा, वार्ड क्रमांक-8 से श्रीमती प्रेमलता बीएसपी, सुश्री शकुतला बीएसपी व श्रीमती सीमा बीजेपी, वार्ड क्रमांक-9 से सर्वश्री संजय वैग निर्दलीय, जगदीश निर्दलीय, सतीश कुमार निर्दलीय, राजेन्द्र निर्दलीय, विकास ने कांग्रेस व बाल किशन ने निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-10 से राजेश कुमार ने हिंदू महासभा के प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है।

      नगर निगम के वार्ड क्रमांक-11 से सर्वश्री ओमप्रकाश ने बीजेपी, रतन सिंह ने सपा, लक्ष्मण प्रसाद बीएसपी, सुधीर वर्मा कांग्रेस व मुरारी लाल बसपा, वार्ड क्रमांक-13 से सर्वश्री पंकज शिवसेना व दिनेश सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक-14 से प्रेमलता सपा, फिरोज कादरी निर्दलीय, ममता बीजेपी, आशा दीक्षित निर्दलीय, गौमा देवी कांग्रेस, कमलेश जैन सपा, रामा कांग्रेस व ममता गुप्ता निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-15 से विसंभर सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-16 से रामनाथ निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-17 से नरेन्द्र कुमार निर्दलीय व प्रकाश चन्द्र बीजेपी, वार्ड क्रमांक-18 से पुष्पा शर्मा भाजपा, वंदना सिंह निर्दलीय, सीमा बीएसपी व राजेश कांगेसवार्ड क्रमांक-19 से विमला पाल बसपा व ममता पाल बसपा, वार्ड क्रमांक-20 से बलवान सिंह निर्दलीय व नीरज कुमार बसपा, वार्ड क्रमांक-21 से पुष्पा माहौर, सगुना देवी, किरन माहौर व छाया माहौर, वार्ड क्रमांक-22 से श्रीमती सुधा व श्रीमती मीना, वार्ड क्रमांक-23 से सर्वश्री राजेश, अरविन्द जाटव व ब्रजेश, वार्ड क्रमांक-24 से सुश्री हेमलता, वार्ड क्रमांक-25 से श्री राजेश सिंह चौहान व कमल सिंह, वार्ड क्रमांक- 26 से श्रीमती अनुराधा, सुश्री रानी, श्रीमती हेमलता सोनी, सुश्री चन्द्रा देवी वर्फवाले, श्रीमती वंदना गोस्वामी व सुश्री अनीता, वार्ड क्रमांक-27 से सर्वश्री जसवंत शेजवार व विजय, वार्ड क्रमांक- 28 से श्रीमती किरन जाटव, श्रीमती गंगा देवी व श्री रानू एवं वार्ड क्रमांक-29 से श्री रजनीश सिंह नरवरिया ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

      नगर निगम के वार्ड क्रमांक-31 से सर्वश्री जबर सिंह भाजपा व यादव चन्द्र निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-33 से श्रीमती सरोज कांग्रेस, राधा निर्दलीय, रीमा कांग्रेस, ममता कांगेस, शारदा बसपा व सुश्री रजनी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक-34 से महेन्द्र सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-35 से सर्वश्री प्रदीप निर्दलीय, विजय मांझी सपा, कमल कुमार कांग्रेस व राजेश बसपा, वार्ड क्रमांक-36 से हरीनारायण सपा, वार्ड क्रमांक-37 से उर्मिला देवी बसपा, ममता पत्नी मोहनलाल भाजपा, ममता पत्नी मोहन भिलवार कांग्रेस व सुश्री माया सपा, वार्ड क्रमांक-38 से सुश्री राधा सपा, वार्ड क्रमांक-39 से सुश्री सरोज कांग्रेस, वार्ड क्रमांक-40 से सुश्री बिंदु कांग्रेस, माधवी कांग्रेस व पार्वती बसपा, वार्ड क्रमांक-42 से लोकेन्द्र शर्मा हिन्दुमहासभा, वार्ड क्रमांक-43 से सर्वश्री अनिल सांखला कांग्रेस, उमाशंकर सोनी कांग्रेस, रामस्वरूप जायसवाल भाजपा, अरविन्द सोनी भाजपा व सुरेन्द्र जायसवाल हिन्दु महासभा, वार्ड क्रमांक-45 से मुन्नी बाई कांग्रेस व सुश्री स्मिता भाजपा, वार्ड क्रमांक-46 से सुश्री शर्मीली बसपा व सुश्री पुष्पा निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-48 से सर्वश्री तेजपाल निर्दलीय व रामेश्वदयाल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक-49 से सर्वश्री मनीश कुमार बाथम कांग्रेस, सतीष बौहरे भाजपा, भानू कुशवाह बसपा, किशोरी लाल रजक, बसपा, प्रहलाद प्रजापति निर्दलीय व नरेश पुलवानी भाजपा ने नामांकन दाखिल किये हैं।

      बुधवार को वार्ड क्रमांक-51 से सुश्री भारती भाजपा व ऊषा बाथम सपा, वार्ड क्रमांक-52 से सुश्री धर्मेन्द्र निर्दलीय व सुग्रीव बसपा, वार्ड क्रमांक-54 से ममता भदौरिया भाजपा व शमीम बानू कांग्रेस, वार्ड क्रमांक-55 से नूरजहां कम्युनिस्ट पार्टी, बिल्कीस निर्दलीय, रेख निर्दलीय, उपमा तोमर भाजपा, अफरोज कांग्रेस, सुश्री सद्दो बीएसपी व अनीता घनगोरिया सी पी. (माले) वार्ड क्रमांक-56 से निर्मला देवी आरजेडी, वार्ड क्रमांक-58 से सुनीता शर्मा निर्दलीय व मुकेश भाजपा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किये। 

      उल्लेखनीय है कि जिले में प्रथम चरण में ग्वालियर नगर निगम एवं नगर पालिका डबरा में 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 15 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से होगी। द्वितीय चरण में नगर पंचायत बिलौआ, पिछोर, आंतरी व भितरवार में 14 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान और यहां डाले गये मतों की गिनती 17 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: