नगर निगम द्वारा 3 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई
ग्वालियर दिनांक 27.11.2009- अपर आयुक्त सुरेश शर्मा के निर्देशानुसार एम.पी. हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालनयंत्री के पत्रानुसार महाराजपुरा गिर्द के सर्वे क्र. 328 एवं 329 एवं साहनुपर सर्वे क्र. 13/01 रकवा क्रमश: 2.145 एवं 1.453 हेक्टेयर भूमि में भू-माफियों द्वारा अतिक्रमण कर कॉलोनी काटी जा रही थी जो कि लगभग 3 करोड़ की भूमि थी। मदाखलत के सहयोग से रोड़ों को खुदवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही में तहसीलदार सिकरवार, ए.ई. पी.के. ढोढी, वी.के. शर्मा, उपयंत्री आर.के. सिंह, हेमंत घुरैया, फरीद खान, हरिओम शर्मा, आर.एन.एस. गुर्जर, एच.एस. जाटव की निशानदेही में अतिक्रमण हटवाया गया।
पड़ाव, स्टेशन बजरिया, मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर चौराहा, धर्मवीर पेट्रोलपम्प, दीनदयाल नगर चौराहे तक, राजनैतिक झण्डी, बैनर एवं पताका हटवाये गये। समाधिया कॉलोनी ग्राम कोटा लश्कर सर्वे क्र. 2823 पर सड़क पर अतिक्रमण कर लिया था।
तारागंज, खासगी बाजार, बाड़ा, सराफा, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये। ठेले वालों को हॉकर्स जोन भेजा गया। उक्त सभी रूटों के कपड़े के बैनर व राजनीतिक दलों के झण्डे, बैनर एवं पताका निकलवाये गये। छत्री बाजार, मिनी स्टेडियम, जनकगंज, नई सड़क आदि क्षेत्रों से आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल करवाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें