प्रथम राज्य स्तरीय बालक-बालिका खो, खो प्रतियोगिता आज से आयुक्त डॉ. पवन शर्मा करेंगे उद्धाटन
ग्वालियर दिनांक 26.11.2009- नगर निगम, ग्वालियर द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो प्रतियोगिता 27 एवं 28 नवम्बर को छत्रीं बाजार ग्राउंड पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्धाटन कल 27 नवम्बर को दोपहर 12 बजे निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा।
नगर निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर में 22 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें 13 टीमें बालकों और 9 टीमें बालिकाओं की शामिल है। इसके अलावा चार स्थानीय टीमों को प्रतियोगिता में प्रवेश दिया गया है। जूनियर स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी शामिल होंगे।
प्रतियोगिता में जिला इंदौर, देवास, उज्जैन, धार, श्योपुर, ग्वालियर, गुना, दतिया, मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी, रतलाम आदि जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें से कुछ टीमें यहां पहुंच चुकी है। शेष टीमें के आज देर रात तक पहुंचेगी टीमों की आवास व्यवस्था महाराजा बाड़ा स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला में की गई है। अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों, रेस्ट हाउस में की गई।
श्री चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता अखिल भारतीय फेडरेशन के नियमानुसार सम्पन्न कराई जावेगी। प्रतियोगिता स्थल पर प्राथमिक उपचार के लिये मेडीकल व्यवस्था की गई है। उन्होेंने बताया कि निगम ने इससे पूर्व हाल ही में राज्य स्तरीय कुस्ती व नगरीय शालेय खेल महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया। निगम की आगामी खेल गतिविधियों के तहत सबसे बड़ा आयोजन अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता 13 दिसबंर से 21 दिसबंर 09 तक आयोजित की जावेगी जिसकी तैयारियां जारी है। अधिकांश टीमों की भाग लेनी की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन मेयर कप 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता माह जनवरी में आयोजित की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें