बुधवार, 25 नवंबर 2009

मतदान दलों का प्रशिक्षण 26 नवम्बर और 3 दिसम्बर को

मतदान दलों का प्रशिक्षण 26 नवम्बर और 3 दिसम्बर को

ग्वालियर 24 नवम्बर 09। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के मतदान हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण 26 नवम्बर और 3 दिसम्बर 09 को आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय कम्पू पर किया जायेगा।

      अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु 18 मास्टर ट्रेनर का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी मतदान कर्मी को प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जायेगा। प्रथम प्रशिक्षण 26 नवम्बर 09 को प्रात: 9 से 12 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक दिया जायेगा तथा द्वितीय प्रशिक्षण 3 दिसम्बर 09 को दिया जायेगा। प्रशिक्षण स्थल पर माइक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला शिक्षाधिकारी श्री डी आर. ज्ञानानी करेंगे। प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल व्यवस्था नगर निगम तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था डी एस पी. ट्रेफिक द्वारा की जायेगी।

      श्री वेद प्रकाश ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री एस सी. अग्रवाल, श्रीमती सगुना शिवहरे, श्रीमती ममता चतुर्वेदी, श्री सांकृत सत्यकेतु, श्री बी के. शर्मा, श्रीमती सुनीता सेठ, श्री एस एच.कर्रेशी, श्रीमती मंजू शर्मा, श्री नागेन्द्र चतुर्वेदी, श्री प्रबुध्द गर्ग, श्री व्ही. के. शर्मा, श्री एस एन. दीक्षित, श्री एच के. वशिष्ठ, श्रीमती श्रध्दा सक्सेना, श्री जे पी. पाठक, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, श्री ए के. चतुर्वेदी, श्री संजीव शर्मा, श्री प्रवीण ओझा, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, श्रीमती कादम्बरी आर्य, श्री आर एन. माहेश्वरी, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, श्री महेश अग्रवाल, श्रीमती अंजू बिरला को नियुक्त किया गया है।

      इसी प्रकार द्वितीय प्रशिक्षण हेतु श्री आर के. श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती प्रभा चौहान, श्रीमती मीना बाजपेई, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा द्विवेदी, श्रीमती रेनू छाईया, श्रमती राजरानी शर्मा, श्रीमती अनीता शर्मा, श्री एस बी. ओझा, श्री मनीष दीक्षित, श्रीमती ज्योती श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: