बुधवार, 18 नवंबर 2009

विभिन्न स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया

विभिन्न स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 17.11.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानाकरी में बताया गया है कि ए.जी ऑफिस रोड, चेतकपुरी रोड, अचलेश्वर रोड, मांडरे की माता रोड, आमखो, कम्पू, बाड़ा, सराफा, जनकगंज, नई सड़क, पाटनकर बाजार, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया एवं उक्त सभी रूटों पर लगे कपडे क़े बैनर एवं विधुत पोलो से कियोक्स निकलवाए गये ।

        पड़ाव, स्टेशन बजरिया, मेला रेसकोर्स रोड, गोला का मंदिर चौराहा, दुग्ध डेयरी रोड, काल्पी ब्रिज, 7 न. चौराहा मुरार, बारादरी, कुम्हरपुरा, ठाटीपुर, गांधी रोड, सिटीसेंटर रोड आदि स्थानों पर लगे कपड़े के बैनर व विधुत पोलो से कियोक्स निकलवाए गये एवं राजनीतिक दलों के बड़े बैनर निकलवाए गये एवं उक्स सभी रूटों पर खडे ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया तथा अतिक्रमण हटवाया गया।

      कांचमील गेट के सामने पुलिया पर एक पागल सांड था जो राहगीरों को मार रहा था उसको पकड़वाकर शिवपुरी के जंगलों में छुड़वाया एवं राममंदिर उंट पुल के पास व शर्मा फार्म रोड पी.एच.ई. कॉलोनी में से 2 बीमार गायों को लाकर उपचार हेतु एनिमल व्योर एण्ड केयर हॉस्पिटल में दाखिल करवाई गयी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: