मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010

17 वीं अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता : जीवाजी विश्वविद्यालय व शासकीय प्रेस का अगले दौर मे प्रवेश

17 वीं अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगित : जीवाजी विश्वविद्यालय व शासकीय प्रेस का अगले दौर मे प्रवेश

ग्वालियर दिनांक- 01.02.2010- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित 17 वीं अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गये मैंच मे जीवाजी विश्वविद्यालय ने पी.एच.ई.एकादश को 5 विकेट से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।

       कैप्टन रुपसिंह स्टेडियम पर आज सुवह जीवाजी विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पी.एच.ई. एकादश पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरो 9 विकेट के नुकसान पर,113 रन का स्कोर खडा किया। पी.एच.ई की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक रन फिरोज खांन ने 24, मनोज यादव 23, श्याम पाल 11, इन वल्लेवाजो के अलावा कोई भी वल्लेवाज दो अंको मे नहीं पहुंच पाया। जीवाजी विश्वविद्यालय की ओर से गेंद वाजी करते हुए आकाश ओर विनोद ने 2-2 विकेट चटकाए जवकि सुल्तान,प्रवेश, अकील व नीरज ने 1-1 विकेट चटकाए।

       वहीं जवावी पारी खेलते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय ने 15.4 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन वनाकर जीत हासिल की,। अकील कुरैशीं ने 42 रन 26 गेंदो मे 8 चोको की सहायता से वनाये व राजेश वघेल नावाद 20 रन व सुल्तान खांन नावाद 13 रन तथा प्रवेश पाडेंय ने भी 20 रन का स्कोर खडा किया। मेन ऑफ द मैंच अकील कुरेंशी रहे, पी.एच.ई.एकादश की ओर से गेंदवाजी करते हुए, जागेश श्रीवास्तव ने 2, मनोज व अजय जैन ने 1-1 विकेट चटकाए।

     आज खेले गये दूसरे मैंच मे शासकीय प्रेस ने उच्च शिक्षा विभाग को 2 विकेट से हराया। आज टांस शासकीय प्रेस ने जीता ओर क्षेत्ररक्षण किया। उच्च शिक्षा विभाग ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खडा किया। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रशांत कांकडे ने सर्वाधिक 64 रन 53 गेदों मे 9 चोको की सहायता से तथा गजेन्द्र ने 28 , व सतीश गुप्ता ने 14 रन वनाये। शासकीय प्रेस की ओर से रवि पाटनकर , सन्दीप सोनू ने 1-1 विकेट लिया। जवावी पारी खेलते हुए शासकीय प्रेस ने 8 विकेट पर 19.4 ओवर मे 145 रन वनाकर जीत हासिल कर दूसरे दौर मे प्रवेश किया। शासकीय प्रेस की ओर से संजीव ने नावाद 31 रन, मनीष रजक 31, सोनू 19, व तरुण ने 15 रन का योगदान दिया। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सतीष गुप्ता ने 3 विकेट, वृजेश ने 2 विकेट, प्रशांत व गजेन्द्र ने 1-1 विकेट लिया।

निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने वताया कि कल 2 फरवरी को दो मैच खेले जायेगे पहला मैंच प्रात: 8:30 बजे जीवन बीमा निगम ग्वालियर विरुद्व स्कूली शिक्षा विभाग व दूसरा मैंच 12:30 बजे उच्च शिक्षा विभाग मुरैना विरुद्व जल ससांधन विभाग के मध्य खेला जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: