बुधवार, 17 फ़रवरी 2010

द्वितीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यायलीन मेयर कप 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

द्वितीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यायलीन मेयर कप 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

ग्वालियर दिनांक-11.02.2010- नगर निगम द्वारा आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यायलीन 20-20 प्रतियोगिता में आज हुये खेल मुकाबले में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली ने बुदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी को 7 विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

       एल.एन.यू.पी.ई ग्राउण्ड पर आज खेले गये मैंच में टोस बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी ने जीतकर बल्ले बाजी लेने का निर्णय लिया। और झांसी विश्वविद्यालय के प्रारम्भिक बल्लेबाज नवनीत श्रीवास्वत व अमित रैकवार बल्लेवाजी करते हुये 8 रन के स्कोर पर नवनीत 2 रन बनाकर भगत सिंह की गैंद पर बोल्ड हुऐ। दुसरे विकेट के लिये खेलने आये पंकज रेकवार वअमित रेकवार ने दुसरे विकेट के लिये शानदार अर्द्वशतकीय  साझेदारी करते हुऐ 51 रन जोडे। 59 रन के स्कोर पर अमित रेकवार 24 रन 32 गेंदो में बनाकर इमान अरशद की गेंद पर विकेट कीपर द्वारा स्टेम्प हुऐ व पंकज रैकवार भी 77 रन के स्कोर पर 34 रन 37 गेंदो पर बनाकर इयान अरशद की गेंद पर विकेट के पीछे विकेट कीपर द्वारा लपके गये इसके बाद नरेन्द्र कबूतरा व विकास बेन्दया खेलने आये जिसमें नरेन्द्र 13 रन बनाकर 92 रन के स्कोर पर इयान अरशद बोल्ड हुऐ व विकास बेन्दया 93 रन के स्कोर पर 7 रन बनाकर इयान अरशद की गेंद पर बोल्ड हुये। सुमित कुलकर्णी व जीतेन्द्र कबूतरा दोनो बल्लेबाज जल्दी आउट हो गये, इसके बाद रूपेश कबूतरा ने नावाद 14 रन व राजीव बिना खाता खोले नावाद रहते हुए 20 ओवरो में 114 रन 7 विकेट गिराये।

       दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से गेंदवाजी करते कप्तान इयान अरशद मसीह ने सर्वाधिक 4 विकेट व भगत सिंह ने 1 विकेट तथा दो बल्लेबाज रन आउट हुए । जबावी पारी खेलते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रारंमिक बल्लेबाज अक्षय राघव व पियुष नेगी ने बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी पियुष नेगी 20 रन बनाकर नरेन्द्र कबूतरा की गेंद पर बोल्ड हुए। दूसरे विकेट के लिए अक्षय राघव व जावेद अली ने 51 रन जोडे, जिसमें अक्षय राघव ने शानदार अर्द्वशतकीय पारी खेलते हुए 57 गेंदो में 53 रन 2 चौंके व 1 छक्का बनाकर 99 रन के स्कोर पर रूपेश की गेंद पर विकास द्वारा कैंच आउट हुए व सुरेन्द्र बिना खाता खेले विकास भी गेंद पर रन आउट हुए जावेद अली ने नावाद 20 रन व इयान अरशद मसीह ने 5 गेंदो नावाद 15 रन बनाकर 3 विकेट पर 19.1 ओवर 116 रन बनाकर जीत हासिल की । बुंदेलख्ण्ड विश्वविद्यालय की ओर से रूपेश कबूतरा व नरेन्द्र कबूतरा ने 1-1 विकेट लिया तथा 1 खिलाडी रन आउट हुआ । मैंच के मैन ऑफ द मैंच दिल्ली के कप्तान इयान अरशद मसीह रहे। यह जानकारी आयोजन सह सचिव सत्यपाल सिंह चौहान ने दी।

       कल दिनांक 12 फरवरी को प्रथम मैंच 12:30 बजे कालीकट विश्वविद्यालय केरल व भावनगर विश्वविद्यालय गुजरात के मध्य एम.आई.टी.एस ग्राउण्ड पर तथा दूसरा मैंच 12:30 बजे से एल.एन.यू.पी.ई विरूद्व देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इन्दौर के मध्य एल.एन.यू.पी.ई के ग्राउण्ड पर खेला जायेगा। 

 

17 वी अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सेमी फाइनल मैच आज

नगर निगम द्वारा आयोजित 17 वी अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज 12 फरवरी को मेजवान नगर निगम और शासकीय प्रेस महाराजा बाडा के बीच सेमी फाइनल मेंच एल.एन.यू.पी.ई के ग्राउण्ड पर प्रात: 8.30 बजे से खेला जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: