लायसेंस हेतु 8 फरवरी तक आवेदन पत्र जमा करायें
ग्वालियर 05 फरवरी 10। सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2009 के अन्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों एंव लीड संस्थाओं को लायसेंस लेने का प्रावधान है। इसके लिये सभी लीड संस्थाओं, उचित मूल्य दुकानों एवं भण्डारों को लायसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्रदान किये जा चुके हैं। अब तक लायसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय में जमा नहीं किये हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने सभी लीड संस्थाओं एवं उचित मूल्य दुकानों को निर्देश जारी किये हैं कि 8 फरवरी 2010 तक आवश्यक रूप से लायसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र सभी औपचारिकताओं की पूर्ति कर कार्यालय में जमा करायें। उक्त अवधि में लायसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र जमा नहीं किये गये तो लीड संस्था एवं उचित मूल्य दुकानों के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें