सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

जलकर वसूली हेतु बैठक आयोजित की गई

जलकर वसूली हेतु बैठक आयोजित की गई

ग्वालियर दिनांक-29.01.2010- सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा जलप्रदाय उपखण्ड ग्वालियर के जलप्रदाय उपयंत्री बिल वितरक, मीटर-रीडर की जलप्रदाय वसूली समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें गत वर्ष की तुलना में लक्ष्य के मुताबिक वसूली न करने वाले बिल क्लर्कों बी.डी. मीटर रीडर एवं संबंधित उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि हरहाल में लक्ष्य के मुताबिक वसूली करें एवं सामूहिक रूप से भी आवश्यकतानुसार दो दल बनाकर जगदीश सेन एवं विनोद जयसवाल के नेतृत्व में वार्डवाईज जलकर वसूली करें एवं की गई जलकर वसूली से नियमित रूप से मुझे अवगत कराया जावे, एवं सहायक आयुक्त द्वारा बिल वितरकों की खिचाई की गई कि वह समय पर उपभोक्ताओं को बिल वितरित नहीं करतें अगर भविष्य में किसी भी बिल वितरक की शिकायत पाई जाती है, तो उसके विरूध्द कार्यवाही की जावेगी।

       सहायक आयुक्त द्वारा उपनगरीय कार्यालय पर क्षेत्रीय अधिकारियों को भी बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्देशित किया गया कि वे भी अपने क्षेत्रांतर्गत सामाजिक सुरक्षा एवं वृध्दावस्था पेंशन के लंबित आवेदनों की तत्काल जांच कराकर प्रस्तुत करें।

       आज की बैठक में प्रभारी सहायकयंत्री एस.पी. श्रीवास्तव, उपयंत्री दीपक उफाले, अजय वर्मा, अखिल वाजपेयी, आलोक त्रिपाठी, पंकज मलहोत्रा एवं विष्णुपाल, क्षेत्राधिकारी विजय श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, अशोक बागड़े, प्रेमनारायण चन्देल, बिल वितरक एवं मीटर रीडर आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: