कालिन्द्री वार्षिक मेला शुरू
ग्वालियर, 11 फरवरी 2010/ ग्वालियर जिले की तहसील डबरा की नगर पंचायत पिछौर में कालिंद्री वार्षिक मेला का विधिवत उद्धाटन बुधवार को किया गया ।
पिछौर के नगर पालिका अध्यक्ष श्री बालाराम बाथम ने बताया कि कालिंद्री वार्षिक मेला 1978 से हर साल महाशिवरात्री के पावन पर्व पर लगता है । इस मेले में आस-पास के इलाकों से भी भारी जनसमुदाय एकत्रित होता है । उन्होंने बताया कि कालिंद्री गुरूमहाराज श्री श्री 1008 कंधर दासजी महाराज की तपोभूमि है । कालिंद्री वार्षिक मेले में इस वर्ष जिला दतिया के ग्राम थरेट के श्री रमेश चन्द्र पुजारी द्वारा रामलीला का प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है । यह रामलीला 17 फरवरी तक चलेगी । इसका समय शाम 4 बजे से 8 बजे तक रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें