मुरार व घाटीगांव (बरई) की मतगणना एक फरवरी को
मतदान दल हेतु प्रदाय नियुक्ति पत्र के साथ ही होगा प्रवेश
ग्वालियर 30 जनवरी 10। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2010 के अन्तर्गत 24 जनवरी को सम्पन्न हुए जनपद पंचायत मुरार एवं घाटीगांव (बरई) के मतदान की मतगणना एक फरवरी को एम एल बी. कॉलेज ग्वालियर में होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि जनपद पंचायत मुरार एवं घाटीगांव (बरई) के मतदान दल में नियुक्त पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 ही मतगणना करेंगे। मतगणना कार्य दो चरणों में सम्पन्न होगा। जनपद पंचायत मुरार के 109 मतगणना दल प्रथम चरण में व 95 मतगणना दल द्वितीय चरण में, इसी प्रकार जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) के 112 मतगणना दल प्रथम चरण में व 115 मतगणना दल द्वितीय चरण में मतगणना कार्य संपादित करेंगे।
प्रथम चरण के पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रवेश कटोराताल वाले गेट से प्रात: 8 बजे तथा द्वितीय चरण के पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रवेश अपरान्ह 12 बजे से दिया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने निर्देश दिये हैं कि समस्त पीठासीन व मतदान अधिकारी मतगणना स्थल में प्रवेश के लिये अपना मतदान दल हेतु प्रदाय नियुक्ति पत्र अनिवार्यत: अपने साथ में लाये। नियुक्ति पत्र के आधार पर ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें