''पहले आओ, पहले पाओ'' की तर्ज पर वितरण की जावे घरेलू गैस
ग्वालियर 2 फरवरी 10। आम उपभोक्ता को सहज तथा तत्काल घरेलू गैस उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जावे। घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जयेगा। अगर ऐसा पाया गया तो व्यवसायिक प्रतिष्ठा के साथ ही संबंधित गैस ऐजेन्सी के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी।
उक्त निर्देश सहायक कलेक्टर सुश्री छवि भारद्वाज ने आज गैस ऐजेन्सियों की बैठक में वितरण की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री ए के. पाण्डेय एवं गैस ऐजेन्सियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुश्री भारद्वाज ने कहा कि घरेलू गैस का वितरण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होना चाहिये। इसके साथ ही वेटिंग खत्म की जाये तथा उपभोक्ता को एक या दो दिन में सिलेण्डर उपलब्ध हो यह व्यवस्था बनाई जाये। इसके लिये आवश्यक हो तो आपूर्ति तेज कराई जायेगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक गैस ऐजेन्सी अपने अपने यहां की प्रतीक्षा सूची तथा वितरण की सूची जिला कार्यालय में उपलब्ध कराये। इसके साथ ही प्रत्येक दिन की आपूर्ति तथा वितरण की जानकारी अनिवार्य रूप से खाद्य विभाग को भेजी जाये। खाद्य विभाग भी इसमें 10 प्रतिशत की जांच कराये। सुश्री भारद्वाज ने कहा कि किसी भी हाल में गोदाम अथवा फीडर वाहन से उपभोक्ता को गैस का वितरण न किया जावे। ऐसा पाये जाने पर ऐजेन्सी के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में गैस ऐजेन्सियों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी अपनी बात रखी, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें