सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

अच्छे लोक सेवक के लिये विषय पर पकड़ जरूरी -डा. कोमल सिंह

अच्छे लोक सेवक के लिये विषय पर पकड़ जरूरी -डा. कोमल सिंह

जिला प्रशासन परिवार द्वारा सेवानिवृत्त संभागायुक्त डा सिंह को भावभीनी विदाई

ग्वालियर 31 जनवरी 2010। अच्छा लोक सेवक बनने के लिये विषय पर अधिकार होना जरूरी है । इसलिये शासकीय सेवकों को अपने ज्ञान को सतत रूप से परमार्जित करते रहना चाहिये । विषय पर पकड़ रख कर ही शासकीय दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन और बेहतर ढंग से समस्याओं का समाधान किया जा सकता है । उक्त आशय के विचार आज सेवानिवृत्त हुये संभाग आयुक्त डा. कोमल सिंह ने व्यक्त किये । जिला प्रशासन ने उन्हें आज भावभीनी विदाई दी । विदाई समारोह में आयुक्त भू अभिलेख श्री विनोद कुमार, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री अरविंद कुमार व चंबल श्री एस के झा, आईजी एसएएफ श्री एस एम अफजल, कलेक्टर ग्वालियर श्री आकाश त्रिपाठी, गुना श्री मुकेश गुप्ता, अशोक नगर श्रीमती गीता मिश्रा, व कलेक्टर दतिया श्री एम बी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री श्री ए सांई मनोहर, अपर आयुक्त ग्वालियर श्री ए के शिवहरे, नगर निगम आयुक्त डा. पवन शर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर के जैन, श्री आर के मिश्रा, व श्री वेद प्रकाश व जिला  पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के संभाग व जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

       विदा ले रहे संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर, बौध्दिक मजबूती व किसी भी दायित्व को छोटा न समझना अच्छे लोक सेवक की खूबी होती है । एक लोक सेवक में यह सब होगा तभी वह शासन व जनता के प्रति उसके जो कर्तव्य हैं, उनके साथ न्याय कर सकता है । उन्होंने शासकीय सेवकों का आह्वान किया कि वे आम जनता के प्रति सदैव संवेदनशीलता का बरताव करें । साथ ही यदि नियम कानून के दायरे में यदि किसी व्यक्ति का काम नहीं किया जा सकता है, ऐसी स्थिति में उसे समझाकर पूरी तरह संतुष्ट अवश्य करें।

       पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद कुमार ने डा. कोमल सिंह की कार्यशैली की सराहना करते हुये कहा कि उनके साथ कार्य करना एक प्रशिक्षण के समान है । हर छोटे-बड़े काम को पूरी गंभीरता से लेना और उससे जुड़े हर पहलू में महारत हासिल करना उनके कार्य करने की विशिष्ट शैली है । उन्होंने डा. कोमल सिंह को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में भीष्म पितामह की संज्ञा दी।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली व पेयजल समस्या के संबंध में डा. कोमल सिंह के सुझाव व अनुभव बेमिसाल हैं । उन्होंने कहा कि ग्वालियर संभाग में लगभग साढ़े छ: हजार हेक्टर भूमि को पुन: शासकीय घोषित कराकर डा. कोमल सिंह ने दक्ष प्रशासनिक क्षमता व शासन हित में काम करने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है । इसी तरह टेलीग्राम जैसे आयोजन से डा. कोमल सिंह ने संभाग के आम जनमानस में गहरी पहचान बनाई है । श्री त्रिपाठी ने विदा रहे संभागायुक्त डा. कोमल सिंह व उनके परिवार के स्वस्थ्य व सुखद भविष्य की कामना की ।

       आरंभ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया ।अंत में आभार प्रदर्शन अपर कलेक्टर श्री आर के मिश्रा ने किया । सेवा निवृत्त संभागायुक्त डा. सिंह को जिला प्रशासन व जिला पंचायत परिवार की ओर स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये । कार्यक्रम का संचालन श्री डी सी जैन मासूम ने किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: