उपायुक्त ने सम्पत्तिकर वसूली अमले को कसा
ग्वालियर दिनांक-11.02.2010- उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर ने आज सम्पत्तिकर वसूली से संबंधित कर निरीक्षकों तथा सहायक सम्पत्तिकर अधिकारियों की बैठक ली तथा बैठक में निर्देश दिये कि निगमायुक्त के निर्देश पालन में अवकाश के दिनों में भी सम्पत्तिकर वसूली की कार्यवाही की जावे।
उपायुक्त श्री राजनगांवकर ने बताया कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों में ऐसे 1200 बड़े बकायादारों की सूची तैयार की गई है जिन पर साढे 400 करोड़ रू. सम्पत्तिकर बकाया है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बड़े बकायेदारों से कुर्की करने के लिये तैयार रहे। नगर निगम द्वारा किसी भी दिन बड़े बकायादारों की कुर्की की कार्यवाही प्रांरभ की जा सकती है। उपायुक्त ने वसूली अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक वसूली अधिकारी अपने-अपने वार्ड में कम से कम 4-4 बड़े बकायादारों को चिन्हित करके रखे तथा यह भी सुनिश्चित करें कि बड़े बकायेदारों को सम्पत्तिकर की वसूली का नोटिस दिया जा चुका है अथवा नहीं है जिससे कुर्की की कार्यवाही में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय में सम्पत्तिकर स्वेच्छा से देने वालों के लिये ईनामी योजना भी प्रांरभ की गई अत: सभी कर संग्रहक अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों को ईनामी योजना की भी जानकारी दी ताकि स्वेच्छा से कर जमा करने वाले नागरिक क्षेत्रीय कार्यालयों पर आकर अपना कर जमा कर सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें