बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व में चुनावी खर्चे पर निगरानी रखने "विधानसभा उप निर्वाचन-2020" व्यय प्रेक्षक ग्वालियर आए

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर एवं 16-ग्वालियर पूर्व में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजय कुमार को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री संजय कुमार ग्वालियर आ चुके हैं।

    व्यय प्रेक्षक श्री संजय कुमार यहाँ मेला रोड़ पर एलएनआईपीई परिसर में स्थित विश्रामगृह के कक्ष क्र.-3 में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 9406717633 है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं आमजन प्रेक्षक श्री संजय कुमार से अपरान्ह 3 बजे से सायंकाल 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। वे उप चुनाव की समाप्ति तक ग्वालियर में मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: