सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

दतिया - ईव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य शुरू

दतिया जिले की भाण्ड़ेर विधानसभा (अ.जा.) उपनिर्वाचन हेतु 3 नवम्बर को मतदान के लिए उपयोग में होने वाली ईव्हीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य शुरू हो गया है।
    भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र के रिटनिग ऑफीसर श्री अरविन्द माहौर, सहायक रिटर्निग ऑफीसर श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, नायबत तहसीलदार श्री एसएस गुर्जर की उपस्थित में ईव्हीएम की कमीशनिंग करने वाले दल द्वारा शासकीय पॉलीटिक्निक महाविद्यालय में कमीशनिंग का कार्य शुरू हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: