सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

प्रेक्षक संजय सिन्हा ने एमएलबी कॉलेज पहुँचकर देखा मॉकपोल, एमएलबी कॉलेज में ईवीएम की कमीशनिंग के साथ-साथ हो रहा है मॉकपोल

     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर व 16-ग्वालियर पूर्व के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री संजय सिन्हा ने सोमवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मॉकपोल एवं ईवीएम कमीशनिंग का जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम की तैयारी एमएलबी कॉलेज में की जा रही है। ईवीएम कमीशनिंग का जायजा लेने विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी पहुँच रहे हैं। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिये उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) व वीवीपैट तैयार करने (कमीशनिंग) का काम एमएलबी कॉलेज में किया जा रहा है।
        ईवीएम कमीशनिंग के साथ-साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में मॉकपोल (दिखावटी मतदान) भी कराया जा रहा है। प्रेक्षक श्री सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर एवं 16-ग्वालियर पूर्व की ईवीएम से हो रहे मॉकपोल का निरीक्षण किया। मॉकपोल के बाद  ईवीएम का सभी डाटा क्लीयर कर मशीन स्विच ऑफ कर दी जा रही हैं। मतदान के लिये पूर्णत: तैयार हो चुकीं (कमीशनिंग के बाद) सभी ईवीएम स्ट्राँग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जा रही हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के लिये रिजर्व रूप से भी ईवीएम तैयार कराई जा रही हैं।
        ज्ञात हो जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1188 मतदान केन्द्र हैं। इनमें से विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में 409, ग्वालियर पूर्व में 447 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा.) में 332 मतदान केन्द्र हैं।
    जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा.) में उप निर्वाचन होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिले में 3 नवम्बर को मतदान और 10 नवम्बर को मतगणना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: