गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

  कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह ने भाण्ड़ेर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत् उपनिर्वाचन हेतु बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर की जा ने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी एवं रटर्निग ऑफीसर भाण्ड़ेर श्री अरविन्द माहौर, तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऑफीसर सिंह गुर्जर आदि साथ थे।
    कलेक्टर ने सदका, बिल्हेटी, पण्ड़ोखर, सोफ्ता आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते वक्त मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली मूल-भूत सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: