शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

प्रेक्षक सिन्हा ने लिया दो दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का जायजा

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर एवं 16-ग्वालियर पूर्व में चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री संजय सिन्हा ने दो दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जुटाई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखकर मतदान केन्द्रों पर अपनाए जाने वाले सुरक्षा मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए।

    प्रेक्षक श्री सिन्हा ने जिन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया उनमें शिक्षानगर, तानसेन रोड़ व  न्यू रेलवे कॉलोनी सहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर की अन्य बस्तियों में स्थित 26 मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी उनके साथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं: