गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

झा ने किया वाहन जाँच नाके का निरीक्षण

 प्रेक्षक श्री अजयनाथ झा ने बुधवार को डबरा तिराहे के समीप स्थित कल्याणपुर पिछोर अंतर जिला नाका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाके पर तैनात एसएसटी को यहाँ से गुजरने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री अजयनाथ की मौजूदगी में की गई वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन से एक लाख 90 हजार रूपए का नगद कैश बरामद हुआ। एसएसटी टीम द्वारा इस धनराशि के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
    प्रेक्षक श्री अजयनाथ झा ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी को मतदान सम्पन्न होने तक सभी नाकों पर कड़ाई पूर्वक अवैध सामग्री एवं अवैध धनराशि के परिवहन पर नजर रखने के लिये कहा है।
    ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अजयनाथ झा को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) के उपचुनाव पर निगरानी रखने के लिये सामान्य प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है।

कोई टिप्पणी नहीं: