मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

अधिक से अधिक मतदान के लक्ष्य को लेकर मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ जारी

     अधिक से अधिक मतदान के लक्ष्य को लेकर जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में विद्यार्थियों के बीच भाषण, वाद-विवाद, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगितायें भी आयोजित हो रही हैं। ऑनलाइन हो रहीं इन प्रतियोगिताओं का विषय “कोरोना के दौरान सुरक्षित मतदान” पर केन्द्रित है।

    स्वीप के तहत आयोजित हो रहीं “नैतिक मतदान तथा सुगम्य मतदान” विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी तरह महिला मतदान विषय पर हो रही चित्रकला प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में 20 अक्टूबर को सिस्को वेबेक्स पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता रखी गई है। प्रतियोगिता का विषय “जात-पात लोभ-लालच से ऊपर उठकर मतदान” रखा गया है। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर को दोपहर एक बजे से विद्यालय तथा महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: