मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

दतिया-मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अंतर्गत जिले की विधनसभा क्षेत्र 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) में होने वाले उप चुनाव को सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न दल, कार्य, समितियां गठित की गई है। उक्त दलों, कार्यो, समितियों की मॉनीटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने आदेश जारी कर गठित विभिन्न समिति, दल, कार्य की मॉनीटरिंग हेतु जिन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है उनमें ए.एम.एफ. की सुनिश्चिता के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, दिव्यांग मतदाता संबंधी समस्त कार्य के लिए सहायक संचालक, सामाजिक न्याय दतिया, एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, एलएमटी आदि कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी जोशी, लाईट, टैंट, माईक, फर्नीचर का आंकलन तथा कार्याआदेश जारी कराना, सामग्री की लॉगबुक संधारित करना तथा फर्नीचर लगवाना एवं रिलीज कराना के लिए रिटर्निग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र 21 भाण्ड़ेर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी दतिया, कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी दतिया, जिला शिक्षा अधिकारी दतिया, जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी), जिला सांख्यिकी अधिकारी दतिया, सेक्टर ऑफीसर के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री राजेश श्रीवास्तव रहेंगे।
    नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ गठित की गई समितियों एवं प्रदाय किए गए कार्यो की मॉनीटरिंग एंव समीक्षा करते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रास प्रस्तुत करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: