शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

व्यय प्रेक्षकों ने देखा अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च का लेखा-जोखा

 विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे हर उम्मीदवार को अपने चुनावी खर्च का पूरा हिसाब-किताब रखना होता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षकगण श्री सुबिर सांपुई व श्री संजय कुमार ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के अब तक के चुनावी खर्च का लेखा-जोखा का निरीक्षण किया।

    ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर व 16-ग्वालियर पूर्व के लिये भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजय कुमार एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के लिये भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री सुबिर सांपुई को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है।
    प्रेक्षक श्री सांपुई द्वारा डबरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 14 अभ्यर्थियों के लेखाओं का निरीक्षण कलेक्ट्रेट स्थित व्यय लेखा कक्ष में किया गया। इसी तरह श्री संजय कुमार ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के 9 एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 12 उम्मीदवारों द्वारा संधारित चुनावी खर्चे के रजिस्टर का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: