मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

प्रेक्षकों की मौजूदगी में किया गया मतदान दलों का रेंडमाइजेशन

 


    जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न कराने के लिये मतदान दलों का निर्धारण हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए मतदान दलों का द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। इस रेंडमाइजेशन के बाद यह तय हो गया है कि कौन से मतदान दल किस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव करायेंगे। कौन सा मतदान दल किस मतदान केन्द्र पर मतदान करायेगा, इसका फैसला तृतीय चरण के रेंडमाइजेशन के बाद होगा।
ज्ञात हो विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा (अजा.) में कुल 1188 मतदान केन्द्र हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों से 30 प्रतिशत अधिक मतदान दल रेण्डमाइजेशन के बाद निर्धारित हुए हैं। अर्थात कुल 1546 मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन किया गया है।
    सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर व 16-ग्वालियर पूर्व के प्रेक्षक श्री संजय सिन्हा व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) के प्रेक्षक श्री अजयनाथ झा तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में द्वितीय चरण के रेंडमाइजेशन की कार्यवाही की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत एनआईसी के सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती तृप्ति निगम ने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के रेंडमाइजेशन कार्रवाई को अंजाम दिया। रेंडमाइजेशन की कार्रवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी सहित तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
   जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा.) में उप निर्वाचन होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिले में 3 नवम्बर को मतदान और 10 नवम्बर को मतगणना होगी।
मतदान केन्द्रों की संख्या से 30 प्रतिशत रिजर्व दलों का हुआ है रेण्डमाइजेशन
    जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1188 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों की संख्या से 30 प्रतिशत अधिक मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर में 409 मतदान केन्द्र हैं। यहाँ के लिये 532 मतदान दल का रेण्डमाइजेशन के बाद निर्धारण हुआ है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में 447 मतदान केन्द्र हैं। रेण्डमाइजेशन के बाद यहाँ के लिए 582 मतदान दल मिले हैं। विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) में 332 मतदान केन्द्र हैं। रेण्डमाइजेशन के बाद इस विधानसभा क्षेत्र के लिये 432 मतदान दल का निर्धारण हुआ है।
माइक्रो ऑब्जवर्स का भी रेण्डमाइजेशन हुआ
    मतदान दलों के रेण्डमाइजेशन के बाद माइक्रो ऑब्जवर्स का भी रेण्डमाइजेशन सोमवार को प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में किया गया। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चिन्हित मतदान केन्द्रों के हिसाब से 30 प्रतिशत अधिक माइक्रो ऑब्जवर्स का रेण्डमाइजेशन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: