सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में मतदान दलों का प्रशिक्षण जारी

 भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में मतदान दलों का प्रशिक्षण गत 24 अक्टूबर से जारी है। यह प्रशिक्षण 28 अक्टूबर तक चलेगा। मतदान दलों में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियत तिथि एवं समय पर भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री टी एन सिंह ने बताया कि कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश में त्रुटिवश प्रशिक्षण स्थल लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान अंकित हो गया है। ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा गया है कि वे भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में ही प्रशिक्षण के लिये निर्धारित समय पर पहुँचें।
    मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण में ईवीएम से मतदान कराने की बारीकियाँ विस्तारपूर्वक समझाईं जा रही हैं। साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों एवं मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी भी मतदान दलों को दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: