शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास आज से ग्वालियर प्रवास पर ( Mob. No. 9717488193 )

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव की निगरानी के लिये नियुक्त विशेष प्रेक्षक श्री मृणाल कांति दास एक नवम्बर को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री मृणाल कांति दास इस दौरान क्षेत्र भ्रमण कर विधानसभा उप निर्वाचन की गतिविधियों का जायजा लेंगे। विशेष प्रेक्षक श्री दास 5 नवम्बर को प्रात: 11 बजे ग्वालियर से छतरपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। विशेष प्रेक्षक श्री मृणाल कांति दास का मोबाइल फोन नम्बर 9717488193 है।

कोई टिप्पणी नहीं: