जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री
शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार को विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर
कोरोना के दौरान सुरक्षित मतदान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का सिस्को
वेबैक्स एप पर ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय एवं महाविद्यालय के
विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में
सेवानिवृत्त उप संचालक शिक्षा श्रीमती ममता चतुर्वेदी, प्राचार्य श्रीमती
प्रतिभा त्रिवेदी, शिक्षिका श्रीमती सुनीता पाठक एवं 91 पॉइंट 3 एफएम के
आरजे अरमान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास
जोशी, सहायक संचालक श्री संजीव शर्मा कार्यालय के नोडल अधिकारी श्री आई ए
ज़ैदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद तोमर ने किया।
प्रतियोगिता का परिणाम 17 अक्टूबर 2020 को घोषित किया जाएगा। विजयी छात्रों
को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 अक्टूबर 2020 से 3 नवंबर 2020
तक लगातार चुनाव हैं। जनमानस को अधिक से अधिक पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट
डालने के लिए प्रेरित करने हेतु कई कार्यक्रम जैसे स्लोगन, चित्रकला, भाषण
एवं शार्ट वीडियो प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें