सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

उम्मीदवार नाम वापिस ले सकेंगे आज, इसके बाद तय होगी बाजी कि कौन कौन होंगें मुकाबले में

दतिया, 18 अक्टूबर  2020/  दतिया जिले के भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र-21 (अजा) में तीन नवम्बर 2020 हेाने वाले उपनिर्वाचन हेतु उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए थे। नाम निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर 2020 को सायं 3 बजे तक वापिस लिए जा सकेंगे। आयोग के निर्देशानुसार नाम वापिसी प्श्चात चुनाव मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों को रिर्टनिंग आॅफीसर भाण्डेर द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र में उपनिर्वाचन हेतु 17 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए थे। 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के दौरान तीन उम्मीदरवारों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए। जबकि 14 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: