शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरात्रि एवं दीपावली दौज पर व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को सौंपे दायित्व

 रतनगढ़ माता मंदिर शारदीय नवरात्रि महोत्सव 17 से 25 अक्टूबर एवं दीपावली दौज 15 से 17 नवम्बर 2020 प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होने वाले  आयोजन की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता ने विभागीय अधिकारियों को कार्यो का दायित्व सौंपा गया है। 

    कलेक्टर श्री दत्ता द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य मो.नं. 9479992600 समुचित पुलिस बल की व्यवस्था संबधी कार्य, वनमण्ड़लाधिकारी श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौर मो.नं. 8889507271 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा के साथ समन्वय स्थापित मेले में सहयोग संबंधी कार्य, कमाण्ड़ेंट होमगार्ड श्री रिपुदमन सिंह मो.नं. 9826290561 मंदिरा व्यवस्था में होगार्ड ड्यूटी लगाने संबंधी कार्य, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी सेवढ़ा श्री अनुराग निंगवाल मो. नं. 8010126450 नवरात्र मंदिर में कानून व्यवस्था हेतु एवं मेले के दौरान विभिन्न व्यवस्था को दिखाने संबंधी कार्य, तहसीलदार सेवढ़ा श्री शाहिर खांन मो.नं. 9165936573 पूरे क्षेत्र के मानचित्र की तैयार करने संबंधी कार्य, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सेवढ़ा श्री आरएस राठौर मो.नं. 9425450838, 7587613785 पार्किग, भीड़ नियंत्रण मंदिर संचालन संबंधी कार्य, तहसीलदार सेवढ़ा श्री शाहिर खांन जवारे हेतु किसानों की सहमति पश्चात् भूमि की व्यवस्था करना संबंधी कार्य, उपमहाप्रबंधक म.प्र.म. क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी दतिया श्री उमेश शर्मा मो.नं. 9406913307 रतनगढ़ माता मंदिर नवरात्र मंदिर व्यवस्था में समुचित विद्युत व्यवस्था संबंधी कार्य, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री राजेश श्रीवास्तव मो.नं. 8839541903 रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरात्र मंदिर व्यवस्था में समुचित पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्य करेंगे।
    इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मनीष उदैनिया मो.नं. 9685779991 रतनगढ़ माता मंदिर से कुंअर बाबा मंदिर के बीचों बीच बेरीकेटिंग एवं मार्गो की ठीक करने की व्यवस्था संबंधी कार्य, कार्यपालन यंत्री सेतु लोक निर्माण विभाग संभाग ग्वालियर श्री एमएस जादौन मो.नं. 9425309640 माता रतनगढ़ मार्ग पर बने सिंध नदीं पुल एवं नदी घाट पर अधिक पानी होने से संकेतक लगाना, उद्घोषण हेतु सायरन, हूटर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अपने स्तर से एनडीएमए गाईडलाईन अनुसार सुरक्षा सुनिश्चित संबंधी कार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया मो.नं. 9893939373 रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरत्र पर्व व्यवस्था में समुचित डॉक्टरों की टीम एवं एम्बूलेंस व्यवस्था संबंधी कार्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संतोष अग्रवाल, मो.नं. 9039376678 रतनगढ़ माता मंदिर, कुंअर बाबा मंदिर, पर्व कंट्रोल रूम, रेस्ट हाउस सिंध नदी के दोनो घाटों पर पृथक-पृथक सभी पार्किग स्थलों पर पृथक-पृथक उद्घोषणा कक्ष स्थापित किये जाये। ड्यूटी पास वाहन फ्लैक्स बैनर आदि की व्यवस्था की जावे। उक्त व्यवसथा के संबंध में एसडीएम एवं एसडीओपी सेवढ़ा से चर्चा कर निर्णय लें। अपने स्तर से एनडीएमए गाईडलाईन अनुसार सुरक्षा सुनिश्चित संबंधी कार्य करेंगे।
    इसी प्रकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत सेवढ़ा श्री अवधेश त्रिपाठी मो.नं. 9617855115 रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरात्र पर्व व्यवस्था में समुचित फायर बिग्रेड एवं साफ-सफाई की व्यवस्था संबंधी कार्य करेंगे। मुख्य नगर पालिका नगर पंचायत सेवढ़ा श्री आशुतोष त्रिपाठी मो.नं. 9806914488 रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरात्र पर्व व्यवस्था में समुचित फायर बिग्रेड तथा साफ-सफाई की व्यवसथा संबंधी कार्य, कार्यपालन यंत्री राजघाट डिस्ट्रीब्यूट्री संभाग क्रमांक 9 श्री एनपी बाथम मो.नं. 9425341065 सिंध नदी में पानी न छोड़े जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही संबंधी कार्य, जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन मो.नं. 9098254155 रतनगढ़ माता मंदिर पर कर्मचारियों की व्यवस्था संबंधी कार्य, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती स्वाती पाठक मो.नं. 7970224897 रतनगढ़ माता मंदिर पर दो क्रेन एवं एक जेसीबी व्यवस्था संबंधी कार्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सेवढ़ा श्री ओ.एन गुप्ता मो.नं. 9826500617 पर्व अवधि में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था संबंधी कार्य, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री रामजीलाल खरे मो.नं. 9425436949 तड़ित चालक यंत्रों की व्यवस्था संबंधी कार्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश सिंह निम मो.नं. 9479512365 मेले में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता हेतु अधिकारियों का दायित्व संबंधी कार्य और उपसंचालक जनसम्पर्क श्री अनूप सिंह भारतीय मो.नं. 7772082758 प्रेस नोट संबंधी कार्य संपादित करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: