मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वारों पर महिलाओं द्वारा बनाई गईं सतरंगी रंगोली आकर्षण का केन्द्र बन रहीं हैं। इन सुंदर-सुंदर रंगोलियों को देखकर एक बारगी ऐसा आभास होता है कि मानो ये कह रहीं हैं कि 3 नवंबर को वोट डालने जरूर आइयेगा। विधानसभा क्षेत्र डबरा के मतदान केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अन्य महिलाओं के सहयोग से मतदाताओं के स्वागत के लिए एक से बढ़कर एक रंगोलीं बनाईं हैं।ज्ञात हो जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा) में 3 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती 10 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज में होगी।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें